विश्व होम्योपैथिक दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मनीष वाघेला
थांदला। जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रमिला चौहान के निर्देशानुसार शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय थांदला में विश्व होम्योपैथिक दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अनिल बघेल द्वारा दीप प्रज्ववलन कर शिविर की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उन्होनें होम्योपैथी के लाभ व स्वास्थ्य के लिए जरूरी पद्धति व्यायाम व योग के साथ एलोपैथी के कम उपयोग करने की सलाह दी। इस असवर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ राकेश अवास्या ने आयुष ऐप की जानकारी देते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। स्वास्थ्य लाभ लेने वालें सभी मरीजों की जाँच कर उन्हें पूर्णतः निःशुल्क दवाई प्रदान की गई। आयोजनक में डॉ प्रवेश उपाध्याय, डॉ पंकज खतेडिया, डॉ मेवाड़ा, सीएचओ सुमित, इरफान एवं कंपाउंडर रमेश चौहान, अंजुबाला, उर्मिला एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा सभी के प्रति संस्था कर्मचारी गोविंद गेहलोद ने आभार माना।