संविदा के उपयंत्री को बना दिया गया पटेरा जनपद पंचायत का सहायक यंत्री जो नियमों को रखा ताक पर / कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
604

 

दमोह / पटेरा -जिले में संविदा कर्मचारियों को बनाया जा रहा है सहायक यंत्री नियम विरुद्ध की जा रही है दिए जा रहे हैं प्रभार पटेरा जनपद पंचायत मैं प्रभारी सहायक यंत्री के पद पर आरके गोस्वामी है, जबकि सहायक यंत्री अस्वस्थ होने के चलते इनके पहले रंजीता सिंह को पटेरा सहायक यंत्री का आदेश दिया गया था लेकिन कुछ दिनों बाद पटेरा जनपद सहायक यंत्री की कमान आर के गोस्वामी सौंप दी गई वर्तमान में जबकि यह संविदा के उपयंत्री पद पर लुहारी सेक्टर में पदस्थ हैं इन्हीं के द्वारा अपने सेक्टर का मूल्यांकन किया जा रहा है इन्हीं के द्वारा सत्यापन भी किया जा रहा है जबकि सत्यापन का अधिकारी उपयंत्री से अलग होता है यहां ऐसा नहीं है दो पद पर कार्य कर रहे आरके गोस्वामी द्वारा जम के निर्माण कार्यों के सत्यापन में भ्रष्टाचार किया जा रहा है मौका स्थल पर जाकर सत्यापन नहीं किया जाता है ना ही सेक्टर में निवास करते हैं इनके द्वारा प्रतिदिन अपडाउन किया जाता है जबकि व्यवस्था के तौर पर ने सहायक यंत्री का प्रभार दिया गया था पूर्व में जो सहायक यंत्री पदस्थ थे सुनील असाटी वहा अस्वास्थ्य थे इस कारण इन्हें प्रभार दिया गया था अब बो स्वास्थ होकर पुनः आ चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें पटेरा सहायक यंत्री का आदेश नहीं दिया गया है दमोह कार्यालय आरईएस में रेगुलर उपयंत्री पदस्थ हैं लेकिन उन्हें कहीं का कोई प्रभारी नहीं बनाया गया है संविदा उपयंत्री को प्रभार देकर संचालन करवा रहे हैं क्योंकि राजनीतिक पकड़ रखते हैं आर के गोस्वामी जिस कारण वह ग्राम पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार सरपंच ,सचिव द्वारा करवाते हैं और सहायक यंत्री की जगह पर भी उपयंत्री के हस्ताक्षर उपयंत्री के जगह पर भी सहायक यंत्री के हस्ताक्षर हो रहे हैं तो कैसे भ्रष्टाचार रुक सकता है क्योंकि संविदा उपयंत्री नियमों को ताक पर रख रहे हैं इसलिए पटेरा जनपद पंचायत लगातार भ्रष्टाचार से सुर्खियों में रहती है वहां पदस्थ कर्मचारियों द्वारा कई वर्षों से पदस्थ हैं उपयंत्री जिनके द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री को ही बना दिया सहायक यंत्री नहीं हटाया उपयंत्री पद से दोनों कर रहे हैं काम खुद मूल आंगन कर रहे हैं खुश सत्यापन कर रहे हैं ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों का जहां एक और सहायक यंत्री द्वारा सत्यापन किया जाता है जिसमें उपयंत्री द्वारा किए गए मूल्यांकन की जांच की जाती है लेकिन यहां ऐसा नहीं है खुद मूल्यांकन करता है खुद सत्यापन करता है

जब इस संबंध में आरईएस ईई बीएस यादव कहना है कि व्यवस्था के तौर पर पटेरा जनपद मे आर के गोस्वामी को सहायक यंत्रि के पद पर रखा गया था लेकिन असाटी जी का स्वास्थ्य ठीक हो गया है तो दो-तीन दिन के बाद जो पूर्व में सहायक यंत्री थे उन्हीं को प्रभार दिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here