स्वच्छ सर्वेक्षण के निर्धारित मानदंडों अनुरूप रोजाना दो पालियों में कराया जा रहा सफाई कार्य अजयगढ़ से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
390

अजयगढ़ l नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखी जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नगर को स्वच्छता के उच्च शिखर का खिताब दिलाने के लिये एस.डी.एम./प्रशासक सत्य नारायण दर्रो के निर्देशन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में निकाय प्रशासन द्वारा रोजाना सुबह एवं शाम को उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था के रोजाना प्रयास किये जा रहे है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वेक्षण के निर्धारित बिंदुओं अनुरूप मेन बाजार, बस स्टैंड परिसर एवं नगरीय क्षेत्र के विभिन्न मार्गों की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है । सुबह से पुनः सफाई अभियान प्रारंभ किया जाकर जयस्तम्भ चौक से पुराने बसस्टेंड मुख्य मार्ग में स्थापित डिवाइडर के दोनों ओर सफाई के साथ मुख्य मार्ग में बिखरी पन्नियों के संग्रहण, लिटरबिन एवं डस्टबिन के कचरे को खाली कराने का कार्य निकाय के स्वच्छता दूतों द्वारा किया जा नगर के अन्य मार्गों की सफाई सहित डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया जाकर नगर को स्वच्छता के निर्धारित मानदंडों अनुरूप रखने के प्रयास किये गए।जहाँ पर ज़्यादा कचरा है वहाँ पर जेसीबी मशीन से सफाई कराई जा रही है l

नगर के सार्वजनिक नाले -नालियों की सफाई व्यवस्था नगर के अन्य स्थलों के नाले नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया जाकर सुगम पानी निकासी के प्रयास किये गए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सिंह अपना अमला लेकर घरों घरों में जाकर लोगों से नगर को सुन्दर बनाने में सहयोग करने की अपील करते नजर आते हैं l उनके इस प्रयास से जनता जागरुक हो रही है और नगर में सफाई देखने को मिल रही है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here