गार्वी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया नाम रोशन,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
751

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स)- विद्यालय गार्वी पब्लिक स्कूल के छात्रों का परिणाम सत्र 2021 -22 में सत प्रतिशत रहा जिसमें श्रेष्ठ पटेल ने 98% अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, एवं दर्पणा सिंह ने 97% परीक्षा परिणाम के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा हर्ष तिवारी 96% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया परीक्षा परिणाम में टॉप 20 में अपना स्थान बनाने वाले बच्चों छात्रों में नाम क्रमशः संकल्प शुक्ला ,जानवी भारती, काव्या पटेल, दिव्या सिंह अबीर धनराज, समृद्धि गुप्ता , अंश मिश्रा ,ऋतिक द्विवेदी, प्रियांशी शुक्ला , प्रज्ञा गौतम, रीतिका रावत, प्रिंसी द्विवेदी, पार्थ शुक्ला, स्वप्निल कुसमाकर, अमित त्रिपाठी, शिवांश द्विवेदी, प्रियांशु जयसवाल जिसमें एल.केजी. में छात्रा दिव्या सिंह, यू.केजी. में जानवी भारती, फर्स्ट क्लास में श्रेष्ठ पटेल , सेकंड क्लास में अंश मिश्रा , थर्ड क्लास में अबीर धनराज एवं फोर्थ क्लास में आकाश गोस्वामी ने अब्बल अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया ा विद्यालय में छात्रों के हित को देखते हुए विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई जाती है जिसके माध्यम से छात्रों पर विशेष ध्यान देते हुए उनके मानसिक एवं शैक्षणिक योग्यता का ध्यान रखते हुए उनकी शिक्षा-दीक्षा कराई जाती है एवं खेलकूद हेतु नए-नए योजनाएं बनाई जाती हैं साथ ही प्रत्येक महीने अभिभावक एवं टीचर्स की मीटिंग होती है जिसके माध्यम से नए विचारों को क्रियान्वित किया जाता है , विद्यालय में कुल 105 छात्रों में से 60 छात्रों के 80% से ज्यादा अंक अर्जित किए हैं एवं 30 छात्रों ने 70% से ज्यादा अंक अर्जित किए हैं , विद्यालय में परिणाम के आधार पर छात्रों को प्रोत्साहित भी किया जाता है तथा प्रत्येक शनिवार छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाता है जिसमें विशेष तौर से उन्हें स्वतंत्र रूप से कार्यक्रम एवं स्व अभिव्यक्ति हेतु अवसर प्रदान किया जाता है विद्यालय के सभी प्रयासों एवं परिणामों में विशेष भूमिका संस्था के शिक्षकों एवं शिक्षकों शिक्षिकाओं द्वारा किए गए प्रयासों से संभव हो पाता है जिसमें अल अल्का तिवारी, सपना तिवारी, आरती मिश्रा, रीना पांडे, सुषमा पाठक, उमेश सिंह, एवं प्रियंका सिंह तथा अन्य सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहता है, साथ ही संस्था में कार्य करने वाले आया अभी साफ-सफाई को लेकर विशेष योगदान प्राप्त होता है जिसके माध्यम से अन्य सभी काम सफल हो पाते हैं समस्त परीक्षा परिणाम के पीछे विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों का भी विशेष योगदान प्राप्त होता है जिससे संस्था एवं शिक्षक तथा अभिभावक मंशा अनुसार परिणाम प्राप्त कर पाते हैं संस्था प्रमुख गौरव गुप्ता बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं एवं छात्रों के बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों समस्त स्टाफ एवं अभिभावकों का धन्यवाद करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here