राष्ट्र-ऋषि नानाजी देशमुख को समर्पित किया गया ग्लोबल आर्गेनिक एक्स्पो 2022 .कुंडेश्वर टाईम्स से जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
451

दिल्ली आई॰ए॰आर॰आई॰भारत रत्न नानाजी देशमुख जी के जीवन पर बने वृत्त चित्र को ग्लोबल एक्सपो में आये हुए सभी प्रतिभागियों को दिखाया गया । सिक्किम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ पवन चामलिंग जी , विधायक एवं प्रति पक्ष के नेता जिन्होंने सिक्किम को आर्गेनिक स्टेट बनाया एक्स्पो के मुख्य अतिथि रहे । भारत 2040 तक दुनिया का पहला जैविक खेती वाला देश बन सकता है। सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ पवन कुमार चामलिंग ने आज नई दिल्ली में तीन दिवसीय तीसरे ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो- 2022 का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, जब वे मुख्यमंत्री थे, उनकी सरकार ने 2003 में राज्य विधानसभा में सिक्किम को जैविक खेती वाला राज्य बनाने का प्रस्ताव पारित किया था और लक्ष्य को हासिल करने में 12 साल लग गए।

चामलिंग ने कहा कि जैविक खेती से लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा और किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण को बचाने में भी मदद मिलेगी।केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री. रामदास अठावले ने कहा कि एक्सपो एक महत्वपूर्ण मंच है क्योंकि यह विभिन्न देशों को अपने-अपने देशों के जैविक उत्पादों के बारे में प्रदर्शन करने और दुनिया को उनकी क्षमता के बारे में बताने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने आगे कहा कि यह अन्य देशों के लोगों को दिल्ली राज्य में आने के लिए आमंत्रित करने और प्रमुख जैविक उत्पाद शक्तियों का प्रदर्शन करने और उसी का अनुभव करने जैसा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी सुमेधानंद सरस्वती जी सांसद सीकर राजस्थान रहे । स्वामी सुमेधानंद जी ने अपने अध्यक्षीय उद्भोधन में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किए जारहे प्रयासों को सराहा उन्होंने कहा कि हम स्वयं गोपालन एवं प्राकृतिक खेती कर रहे हैं और उसको बढ़ावा भी दे रहे हैं उन्होंने रासायनिक खाद से होने वाले दुष्परिणामों पर भी प्रकाश डाला साथ ही भारत रत्न नानाजी देशमुख जी के द्वारा जैविक खेती के लिए तीन दशक पूर्व जो प्रयास किए गए उन बातों को सराहा ।विशिष्ट अतिथि रिनचेन लहामो नेशनल कमीशन फार माइनोर्टीज रहे , उन्होंने ने कहा लेह लद्दाख में 7,8 गाँव पूर्ण रूप से जैविक खेती कर रहे हैं । एक्सपो में देश विदेश से 100 से भी अधिक सुंदर stalls की प्रदर्शनी लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है , तीन दिन की यह एक्स्पो में विशेषज्ञों ,जैविक खेती करने वाले कृषक बहिनो एवं भाईयों से कार्यशालाओं के माध्यम से
विचार विमर्श होगा । पूरे भारत में जैविक खेती हो इसी संकल्पना को साकार करती आर्गेनिक एक्स्पो का संचालन डॉ . नंदिता पाठक स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड ऐम्बैसडर ने किया ।उद्घाटन समारोह में डॉक्टर भरत पाठक राष्ट्रीय संयोजक गंगा विचार मंच नमामि गंगे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है ,वर्षा जल संचय जरूरी है ,जल का संरक्षण संवर्धन भी प्राकृतिक खेती के लिए आवश्यक है ।ग्लोबल एक्स्पो के आयोजन मंडल के जे॰पी॰ मिश्रा , वेद प्रकाश महावर , अभिमन्यु सिंह जी ,राजीव बंसल एवं मनोज मिश्रा प्रदीप द्विवेदी उपस्थित रहे ।

अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक एक्सपो के उद्देश्य:

 

लाइसेंस प्राप्त प्राकृतिक व्यापार और प्राकृतिक विनिर्माण तकनीकों की क्षमता में सुधार के माध्यम से मूल्य कम करना और स्थायी उत्पादकता तक पहुंचना ,
प्राकृतिक मर्चेंडाइज उत्पादकों और उद्यमियों के बीच बाजार संबंध बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा, बिना किसी रासायनिक इनपुट के कमाई में तेजी लाने का लक्ष्य ,
क्षेत्र और व्यक्ति: प्राकृतिक एक्सपो सभी प्राकृतिक ग्राहकों, आपूर्तिकर्ताओं, सहयोगियों और संभावित नए ग्राहकों को व्यक्तिगत रूप से वास्तव में सुखद साधनों में संतुष्ट करने की अनुमति देना,
इंटरनेशनल नेचुरल एक्सपो नए खरीदारों को खोजने और मौजूदा खरीदारों, आपूर्तिकर्ताओं और साथियों के साथ आमने-सामने बातचीत करने का मौका देने का एक मंच है। यह अवसर संभवत: प्रतिस्पर्धियों को समझने और बाजार का विश्लेषण करने के लिए एक 360-डिग्री रणनीति होगी
प्रदर्शनी के समानांतर जीओई के पास ऑर्गेनिक्स के विषय के भीतर वैकल्पिक अवधारणाओं के अनुभवों और डेटा के लिए एक सम्मेलन भी हो सकता है जो भारत और दुनिया भर में ऑर्गेनिक्स के विस्तार के लिए भविष्य का रास्ता बनाने में सक्षम है।


लाइसेंस प्राप्त प्राकृतिक, गैर-प्रमाणित और शुद्ध माल के बीच अंतर की बात करने के लिए, सार्वजनिक शिक्षा इस प्राकृतिक प्रदर्शनी का एक अनिवार्य हिस्सा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here