अगस्त क्रांति मंच द्वारा कलेक्ट्रेट रीवा के सामने लगातार पांच दिन से जारी है आमरण अनशन प्रशासन ने नहीं लिए अभी तक कोई खबर,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
598

मृतक कमलेश उपाध्याय एवं घायल सोनू उपाध्याय के परिजनों के साथ न्याय की मांग को लेकर चालू है आमरण अनशन

रीवा (कुुंडेेश्ववर टाइम्स)- अगस्त क्रांति मंच द्वारा रीवा कलेक्ट्रेट के ठीक सामने विगत 5 दिन से आमरण अनशन किया जा रहा है क्योंकि संबंध में जानकारी देते हुए अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी ने बताया कि अगस्त क्रांति मंच के सक्रिय सदस्य कमलेश उपाध्याय एवं सोनू उपाध्याय को विगत दिवस नईगढ़ी में पदस्थ इंजीनियर हरीश शर्मा द्वारा अपनी स्कॉर्पियो वाहन से ठोकर मार कर के दुर्घटना कारित कर दिया था जिसमें कमलेश उपाध्याय की मृत्यु हो चुकी है जिसकी सोनू उपाध्याय गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज स्थानीय निजी चिकित्सालय में जारी है ऐसी परिस्थिति में दोनों की गरीबी हालत एवं पारिवारिक स्थिति को देखते हुए अगस्त क्रांति मंच द्वारा पीड़ित के परिजनों को उचित न्याय देने की मंशा से शासन प्रशासन से मांग की गई एवं मांग में प्रमुख रूप से इंजीनियर हरीश शर्मा के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई परंतु राजनैतिक संरक्षण के चलते इंजीनियर के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही प्रशासनिक स्तर पर ना होती है अगस्त क्रांति मंच के पदाधिकारियों द्वारा विगत 5 दिवस से कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट रीवा के सामने आमरण अनशन प्रारंभ किया गया है परंतु 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी शासन-प्रशासन द्वारा आमरण अनशन में बैठे अगस्त क्रांति मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से किसी भी प्रकार की चर्चा की गई और ना ही कोई भी प्रशासनिक प्रतिनिधि आमरण अनशन स्थल पर पहुंचा लिहाजा इस संबंध में जानकारी देते हुए अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने बताया कि अनशन पर बैठे अगस्त क्रांति मंच के पदाधिकारियों की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है परंतु शासन की उदासीनता कहीं ना कहीं प्रशासनिक रूप से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की मंशा को जाहिर कर रही है अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में क्या शासन-प्रशासन अगस्त क्रांति मंच की मांगों को मानते हुए आमरण अनशन को समाप्त करवाने का प्रयास करता है या फिर आमरण अनशन की तरह जारी रहेगा और अगस्त क्रांति मंच को अपने इस आंदोलन को और गति प्रदान करने को मजबूर होना पड़ेगा। बहरहाल मामले के संबंध में अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी ने कहा है कि न्याय के लिए हम अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए सदैव तत्पर हैं अगस्त क्रांति मंच के सभी सिपाही पूरी तत्परता के साथ न्याय के लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं शासन प्रशासन को आखिर एक न एक दिन हमारी बात सुनने के लिए मजबूर होना पड़ेगा सरकार की तानाशाही व अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होना बहुत दिन तक नहीं चल सकेगा इसके लिए अगस्त क्रांति मंच अपनी हर लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तैयार है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here