सीएम राइस स्कूल प्राथमिक शाला जमुनिया टांक मैं मूलभूत सुविधाओं से वंचित है छात्र नहीं करते अधिकारी निरीक्षण,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
312

दमोह ( कुंडेश्वर टाइम्स ) पटेरा – सीएम राइस स्कूल प्राथमिक शाला जमुनिया टांक मैं मूलभूत सुविधाओं से वंचित है छात्र नहीं करते अधिकारी निरीक्षण
पटेरा के ग्राम जमुनिया टांक में प्राथमिक शाला सीएम राइस स्कूल संचालित हो रहा है जहां पटेरा एवं जमुनिया के छात्र पढ़ते हैं शासन द्वारा अच्छी शिक्षा के लिए सीएम राइस स्कूल संचालित किए जा रहे हैं लेकिन छात्रों की व्यवस्थाओं के लिए प्राथमिक शाला जमुनिया टांक में कुछ नहीं है खेल ग्राउंड भी नहीं है जहां बच्चे खेल सके शौचालयों क्षतिग्रस्त हैं बच्चे शोच के लिये कहा जाये कुछ सुधार का कार्य विद्यालय एवं अधिकारियों द्वारा नहीं करवाया गया छात्रों ने बताया कि हम इन्हीं शौचालय का उपयोग करते हैं और यही छोटे से मैदान में खेल लेते हैं थोड़ी जगह होने से वही सरपंच द्वारा पत्थर डाल दिए गए तो बच्चों को बहुत आ सुविधाएं हैं अच्छी शिक्षा पाने के लिए बच्चों को सीएम राइस स्कूल उनके माता-पिता भेजते हैं जहां बच्चों को शिक्षा तो मिल रही है लेकिन वही मूलभूत सुविधाओं की कमी भी है स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि जितना हो सकता है उतनी व्यवस्थाएं हम लोग कर रहे हैं स्कूल का निरीक्षण बीआरसी एवं जन शिक्षक द्वारा भी नहीं किया जाता जो शासन को स्कूल की कमी बता सके

जब इस संबंध मे‌ पीके रैकवार dpc दमोह से बात की तो उनका कहना है कि वो सीएम राईस प्राईमरी स्कूल नही है वहा व्यवस्था नही थी तो वन नहीं पाया भवन तो कुछ समय के लिए वहा सीएम राईस की कक्षा वहा लगाई जा रही है ये निर्णय DO साहब का था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here