पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देश पर दिया गया CPR का प्रशिक्षण,झाबुआ से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
318

झाबुआ(kundeshwartimes) मरीज या घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए सीपीआर एक बहुत महत्वपूर्ण तरीका है। कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) एक आपातकालीन प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की सांस या दिल के रुकने पर उसकी जान बचाने में मदद कर सकती है।

इससे कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।


इस हेतु श्री सुधीर कुमार सक्सेना, पुलिस महानिदेशक, म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार समस्त जिला पुलिस इकाई एवं वाहनियों के पुलिस अधीकारी/कर्मचारियों को CPR संबंधी प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अन्तर्गत आज पुलिस लाईन झाबुआ एवं समस्त थानों में कार्यशाला आयोजित कर CPR के संबंध में Dr. अरविन्द दातला के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान 250 से अधिक पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन, अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, रक्षित निरीक्षक झाबुआ श्री रणजीतसिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे। अधिकारी/कर्मचारियों को व्यक्ति की जान बचाने के लिए आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किस तरीके से CPR दिया जाना है। इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों की जान बचाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here