आरटीआई के तहत जानकारी न देकर क्या छिपाना चाह रहे लोकसेवा प्रबंधक ?कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

डेढ़ माह से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी नहीं दे रहे जानकारी

0
1071

बड़ा घोटाला होने की आशंका

सिंगरौली/देवसर(kundeshwartimes)- लोकसेवा प्रबंधक सिंगरौली रमेश पटेल सूचना का अधिकार अधिनियम के साथ खिलवाड़ करने पर उतारू है करीब डेढ़ माह पहले आरटीआई के तहत आवेदन देकर जानकारी चाही गई है लेकिन आज तक जानकारी नहीं उपलब्ध करा पाए अब ऐसे में यही साबित होता है कि निश्चित रूप से लोक सेवा प्रबंधक जानकारी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.।

जिस तरह से जानकारी उपलब्ध कराने में पसीने छूट रहे हैं ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि निश्चित रूप से कुछ दाल में काला है या फिर यह भी हो सकता है कि पूरी दाल ही काली है, दरअसल पिछले कुछ अंतराल से लोक सेवा केंद्र में कर्मचारियों के मानदेय में काफी घोटाला हुआ है साथ ही कर्मचारियों का नाम सार्वजनिक करने में पारदर्शिता नहीं रखी जा रही है, इसके अलावा भी ढेर सारी गड़बड़ी की गई है इसी संबंध में जानकारी लेने हेतु आरटीआई के तहत आवेदन दिया गया है लेकिन समय पूरा हो चुका और जानकारी मांगने पर आवेदन में तरह-तरह की कमी निकाली जा रही है मतलब जानकारी उपलब्ध कराने में पसीने छूट रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here