रीवा(kundeshwartimes)- गोविन्दगढ़ थाना अंतर्गत टीकर के पास पलटा ट्रेक्टर 19 लोग हुये घायल उपचार के लिए थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने अपने निजी एवं अन्य वाहनों के माध्यम से SGMH में कराया भर्ती शुरू हुआ उपचार , बताया गया कि टीकर चुआ से शनिवार को बजरंग बली चिरहुला नाथ मंदिर में ट्रैक्टर ट्राली में ग्रामीण दोपहर दर्शन करने आये हुए थे दर्शन कर देर शाम वापस अपने घर टीकर और चुआ जा रहे थे तभी टीकर के पहले ही सड़क पर अचानक गाय आ गई जिसे बचाने के चक्कड़ में ट्रैक्टर ट्राली बहक गई और अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे 19 लोग घायल हो गए।
जिसकी सूचना गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को राहगीरों से मिली तो गोविंद गढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए बिना देरी किये दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और अपने निजी वाहन एवं अन्य वाहनों की मदद से उपचार के लिए सभी घायलों को संजय गांधी अस्प्ताल पहुचाये जिनका समय रहते उपचार हुआ और सभी 19 घायल अब खतरे से बाहर बताये जा रहे है।
जिनमे से कुछ का उपचार कर उन्हें छुट्टी भी दे दी गई और कुछ को भर्ती करा दिया गया है। थाना प्रभारी की फुर्ती और उत्तेजना से बची घायलों की जान अगर जरा भी होती देरी तो जा सकती थी घायलो की जान।