सड़क में आई दरारें,पुल निर्माण भी गुणवत्ता विहीन
देवसर(kundeshwartimes) देवसर गिधेर मार्ग में हो रहे प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य में संविदा कार की मनमानी अनवरत जारी है,निर्माण कार्य में जमकर गुणवत्ता की चोरी की जा रही है एक तरफ पीसीसी सड़क निर्माण कार्य हो रहा है वही बनते ही सड़क उखड़ रही है साथ ही खडौरा में बनने वाली पुलिया में 8 एमएम की सरिया का उपयोग किया जा रहा है ऐसी स्थिति में सड़क एवं पुलिया कितने दिन सेवा देगी इसकी कोई गारंटी नहीं है अभी पुलिया निर्माण निर्माणाधीन है किसी भी समय देखा जा सकता है जहां पुलिया निर्माण में 8 एमएम की सरिया का उपयोग किया जा रहा है साथ ही पीसीसी सड़क का निर्माण होते ही सड़क में दरारे आ गई है सड़क उखड़ रही है कुल मिलाकर स्पष्ट नजर आ रहा है कि सड़क एवं पुलिया निर्माण में गुणवत्ता की भारी चोरी की जा रही है जबकि यह सड़क अत्यंत उपयोगी है नेशनल हाईवे सीधी सिंगरौली मार्ग की हालत तो किसी से छिपी नहीं है हमेशा बंद ही रहता है ऐसी स्थिति में देवसर बड़ोखर मार्ग वैकल्पिक रूप में अत्यंत उपयोगी हो जाता है इस मार्ग में इन दिनों पीसीसी एवं पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है जहां संविदा कार द्वारा अत्यंत घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है
उखड़ रही सड़क
देवसर से गिधेर तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति यह है कि एक तरफ सड़क बन रही है वहीं दूसरे दिन सड़क में दरारे आ जाती हैं ऐसी स्थिति में साफ तौर पर जाहिर होता है कि निश्चित रूप से सीमेंट की चोरी हो रही है बताते हैं कि संविदा कार की क्रेशर मशीन भी है तथा क्रेसर के पत्थर डस्ट का उपयोग इस सड़क निर्माण कार्य में सीमेंट की जगह किया जा रहा है
पुलिया निर्माण भी गुणवत्ता विहीन
इस मार्ग में खडौरा नदी पर बन रही पुलिया निर्माण भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है बताते हैं कि पुलिया निर्माण में 8 एमएम की सरिया का उपयोग किया जा रहा है अब आप स्वयं अंदाजा लगाइए कि जिस पुल पर बड़े-बड़े वाहन चलेंगे उस पुल के निर्माण में 8 एमएम की सरिया लगाई जा रही हो वह कुल कितने दिन सेवा देगी इसकी कोई गारंटी नहीं है ऐसी स्थिति में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस गुणवत्ता विहीन पुलिया से आए दिन किसी बड़े हादसे की संभावना बनी रहेगी।