हनुमना(kundeshwartimes)- खबर रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के मडवा की पहड़ी से है जहां आज सुबह तकरीबन 5:00 बजे मां बेटी सो कर उठी और नित्य क्रिया के लिए घर से बाहर दोनों निकली मां जैसे ही घर वापस आई कुछ ही क्षणों बाद जब दोबारा नित्य क्रिया के लिए बाहर जा रही थी तभी उसकी 13 वर्षीय पुत्री शीला घर से तकरीबन 30 मीटर दूर स्थित आम के पेड़ में रस्सी से लटकती बच्ची को देख कोहराम मच गया आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों जनों से जहां पूछतांछ की वही शव का पंचनामा बनाकर हनुमना में महिला चिकित्सक उपलब्ध न होने से पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल मऊगंज भेजा । इस बारे में हमारे संवाददाता संपति दास गुप्ता द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका सुशीला की मां से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि 5:00 बजे भोर में वह उठी और पुत्री सुशीला को भी जगाया दोनों ही अलग-अलग दिशाओं में नित्य क्रिया के लिए गई मैं पहले ही घर लौट कर घर के गाय बलों की सेवा में लग गई कुछ देर बाद पुनः दोबारा जब नित्य क्रिया के लिए बाहर निकली तो घर से तकरीबन 30 मीटर दूरी पर स्थित आम के वृक्ष पर रस्सी से लटकती पुत्री शीला की लास्ट डेट स्तब्ध रह गई आनन-फानन में घर वालों को बुलाया आस पड़ोसी भी निकले पुलिस को सूचना दी गई हमें उल्लेख करना आवश्यक है कि पुत्री आठवीं की परीक्षा दे रही थी कल 3 अप्रैल को पेपर होना था लेकिन अचानक पेपर कैंसिल होने से घर के लिए चली आई थी और रात भर घर में सामान्य तरीके से ही रही और प्रातः काल उक्त वारदात घट गई जिससे घर वाले भी स्तब्ध है। इस बारे में हनुमाना थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सुबह फोन पर एक 14 वर्षीय युवती के आम के पेड़ पर फांसी लगा कर झूलने की खबर आई थी सूचना पर दल बल के साथ पहुंचकर सबको उतरवा या महिला पुलिस में होने से मऊगंज सिविल अस्पताल के लिए पंचनामा तैयार कर भेज दिया गया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है मर्ग कायम कर विवेचना जारी है।