रात मेअचानक घर में लगी आग जिससे घरेलु समान जल कर पुरा खाक हो गया,घटना स्थल पर दमकल पहुंची संभागीय ब्यूरो संपत दास गुप्ता की रिपोर्ट

दमकल की गाड़ी पहुची पर नगर परिषद गुढ़ की लपरवाहि भी हुई उजागर, फायर की पाइप छोटी और पाइप भी थी फटी जिससे आग पर वही के स्थानीय लोगो द्वारा आग पर पाया गया काबू

0
197

घटना स्थल पर गुढ़ पुलिस रही मौजूद और आग लगने की बजह की जा रही जांच

गुढ़(kundeshwartimes)- आपको बता दें कि नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 में राजेश कोरी के घर में लगी आग यह घटना रात 11 बजे के बाद की बताई जा रही है जब धुआं घर के अन्दर से धुआ उठा तब आस पड़ोस के लोगों ने देखा कि घर में आग लगी हुई है। अनन फनन मे गुढ़ पुलिस को सूचित किया गया की वार्ड क्रमांक 02 मे आग लग गई है। जिसके तुरंत बाद डायल 100 के पायलट के साथ आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह घटना स्थल पर पहुँच कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आपको ज्ञात हो कि आग कैसे लगी यह जानकारी किसी को नहीं हुई है। जबकि मौके पर पहुंची गुढ़ पुलिस एवं अग्निशमन वाहन की पाईप फटी होने की बजह से आग पर फायर ब्रिगेड के द्वारा नही पाया गया।वही के आस पास के स्थानीय लोगो के द्वारा आग पर काबू पाया गया

ज्यादा अतिक्रामण होने की बजह से फायर वाहन घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाया

यह भी बताया गया कि जहां आग लगी हुई थी वहां निकलने के लिए मार्ग भी नहीं था लेकिन वह नगर परिषद के अग्निशमन के चालक ने किसी कदर सफलता पूर्वक घटनास्थल तक पहुंचे और जब आग बुझाने की कोशिश की गई तो पाईप ही फटी थी जिससे पानी का फोर्स पहुँच नही पाया और फायर वाहन वही पर खड़ा रहा। लेकिन फायर वाहन आने के पहले ही घर के आस पास के लोगो ने मोटर पंप और नल के पानी की बजह से आग पर काबू पाया 2 घंटे की मशक्कत के बाद भी घर के अंदर रखे सामान को नहीं बचा पाए जबकि जानकारी नहीं लगी कि घर मे आग लगी तो कैसे लगी मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुट गई है। यह घटना आज कल की रात 11 बजे की बताई गई है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here