रीवा(kundeshwartimes)खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नाइकी खजुआ गांव की घटना बताई जा रही है कि 13 साल के मासूम बच्चे का हाथ थ्रेसर से गेंहू की कटाई करते समय फस गया था जिससे मासूम बच्चे के हाथ की पांच उंगुलियों में से चार उंगली कट गई है जिस बजह से मासूम बच्चा जिंदगी भर के लिए एक हाथ से अपाहिज हो गया।
घटना की जानकारी लगते ही बच्चे के माता-पिता ने तत्काल बच्चे की कटी हुई उंगलियों को समेटकर पन्नी में भरकर रीवा संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहा पर मासूम बच्चे का इलाज चल रहा है।
बच्चे के माता-पिता का कहना है कि उसके बेटे को बहला-फुसलाकर मजदूरी करने के लिए ले गए थे जिसमे थ्रेसर मालिक के लापरवाही के कारण मेरे बेटे का हाथ कटा है जिसे जबरदस्ती बंधुआ मजदूरी कराई जा रही थी जिसके लिए पीड़ित माता-पिता ने प्रशासन से अनुरोध किये है कि थ्रेसर मालिक ललन सिंह के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय,
वैसे भी नावालिग बच्चे से काम कराना कानूनन जुर्म है।
Home दुर्घटना--ब्रेंकिग न्यूज थ्रेसर में काम करते 13 वर्षीय मासूम बच्चे का कटी उगुलिया,बंधुआ मजदूरी...