शहडोल(kundeshwartimes) दिनांक 02,03/05/23 की दरमयानी रात थाना गोहपारु पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक लाल रंग के मिनी ट्रक क्रमांक MP 18 GA 4358 मे अवैध अंग्रेजी शराब एवं बियर लोड कर जयसिंहनगर तरफ जा रहा है कि सूचना पर थाना गोहपारु पुलिस स्टाफ द्वारा थाना के सामने रीवा शहडोल मेन रोड पर पुलिस स्टापर लगाकर वाहन चेकिंग लगाई गई।
माल बरामदगी दौरान चेकिंग मिनी ट्रक क्रमांक MP18GA4358 आया जिसे थाना गोहपारु पुलिस स्टाफ द्वारा रोककर ट्रक तलाशी ली जाने पर ट्रक मे अंग्रेजी शराब 1. मैजिक मोमेन्टस की 01 पेटी 750 एमएल की जिसमे 12 नग शीशी , 01 पेटी 375 एमएल की 24 नग शीशी , 01 पेटी 180 एमएल की 48 नग शीशी 2. ब्लू चिप की 07 पेटी 180 एमएल की जिसमे कुल 350 नग शीशी 3. ब्लैक एंड व्हाइट की एक पेटी 750 एमएल की कुल 12 नग शीशी 4. मैकडावल की 01 पेटी 750 एमएल की 12 नग शीशी , 01 पेटी 375 एमएल की 24 नग शीशी ,02 पेटी 180 एमएल की 96 नग शीशी 5. ब्लेन्डर प्राइड 01 पेटी 750 एमएल की 12 नग शीशी , 01 पेटी 375 एमएल 24 नग शीशी ,01 पेटी 180 एमएल की 48 नग शीशी 6. इम्पिरियल ब्लू 01 पेटी 750 एमएल की 12 नग शीशी , 01 पेटी 375 एमएल 24 नग शीशी ,01 पेटी 180 एमएल की 48 नग शीशी 7. बेगपाइपर डिलक्स 01 पेटी 750 एमएल की 12 नग शीशी , 01 पेटी 375 एमएल 24 नग शीशी ,01 पेटी 180 एमएल की 48 नग शीशी 8. रायल स्टेज 01 पेटी 750 एमएल की 12 नग शीशी ,01 पेटी 180 एमएल की 48 नग शीशी 9. 8 पीएम 01 पेटी 750 एमएल की 12 नग शीशी ,01 पेटी 180 एमएल की 48 नग शीशी कुल अग्रेजी शराब अलग अलग कम्पनी की कुल मात्रा 249.12 लीटर पाये गये तथा बियर 1. लीमाउण्ट 23 पेटी 650 एमएल की 276 नग शीशी , 28 पेटी 500 एमएल की 672 नग केन 2.किंगफिशर स्ट्रांग 34 पेटी 650 एमएल की 408 नग शीशी 3. किंगफिशर अल्ट्रा 27 पेटी 650 एमएल की 324 नग शीशी 4. हन्टर 30 पेटी 650 एमएल की 360 नग , 22 पेटी 500 एमएल की 528 नग केन 5. बीराबुम 01 पेटी 650 एमएल की 12 नग कुल बियर अलग अलग कम्पनी की कुल मात्रा 1497 लीटर पाये गये । कुल अंग्रेजी शराब के 28 कार्टुन एवं कुल बियर के 165 कार्टुन पाये गये। ट्रक चालक मुकेश चौधरी पिता लखन चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी पिपरिया थाना सोहागपुर जिला शहडोल को धारा 91 जा0फौ0 की नोटिस देकर ट्रक मे लोड अंग्रेजी शराब व बियर के सम्बंध मे वैध दस्तावेज मांगा जो चालक द्वारा ट्रक मे लोड अग्रेजी शराब 28 पेटी एवं बियर 51 पेटी का बिल पेश किया जो चालक द्वारा दिखाये गये बिल से काफी ज्यादा मात्रा मे अधिक अवैध परिवहन करते पाया गया । चालक द्वारा ट्रक का वाहन स्वामी ट्रक क्रमांक MP18GA4358 का वाहन स्वामी मनीष गुप्ता पिता रामसजीवन गुप्ता निवासी पुरानी बस्ती शहडोल का होना बताया । चालक मुकेश चौधरी एवं वाहन स्वामी मनीष गुप्ता का यह कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत घटित करना दण्डनीय पाये जाने से चालक आरोपी मुकेश चौधरी के कब्जे से दिनांक 03.05.2023 को कुल अंग्रेजी शराब 249.12 लीटर एवं बियर 1497 लीटर कुल कीमती शराब एवं बियर करीबन सात लाख रुपये की एवं मिनी ट्रक क्रं. MP18GA4358 कीमती करीबन दस लाख रुपये कुल कीमती 17,00,000 रुपये का जप्त किया गया है । आरोपी चालक का जुर्म अजमानतीय होने से चालक मकेश चौधरी को मौके पर गिरफ्तार किया गया है । शराब ठेकेदार राकेश सिहं परिहार व अन्य के विरुद्ध जांच जारी है।
*थाना गोहपारु पुलिस* द्वारा मिनी ट्रक क्रं. MP18GA4358 के चालक मुकेश चौधरी पिता लखन चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी पिपरिया थाना सोहागपुर एवं वाहन स्वामी मनीष गुप्ता पिता रामसजीवन गुप्ता निवासी पुरानी बस्ती शहडोल थाना कोतवाली जिला शहडोल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 285/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी चालक मुकेश चौधरी को रिमाण्ड पर न्यायलाय शहडोल पेश किया गया है एवं वाहन स्वामी मनीष गुप्ता व अपराध मे संलिप्त अन्य लोगो की पता तलाश जारी है।
*श्रीमान पुलिस* अधीक्षक महोदय श्री कुमार प्रतीक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. शहडोल श्री राघवेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन मे उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरी0 सुभाष दुबे , उपनिरी आर.पी. वर्मा , सउनि बिपिन बागरी, दयाराम दुबे , जयबली सिंह , प्र0आर0 राजवेन्द्र सिंह , शिवराज सिंह ,विजय सिंह आरक्षक दिनेश चौहान , प्रदीप बरकड़े , विकाश दुबे , सतीश सिंह की अहम भूमिका रही।