उचित सम्मान ना मिलने से नाराज हो गए कई स्थानीय बड़े नेता
सिंगरौली(kundeshwartimes)- मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने देवसर में आयोजित कार्यक्रम में आम सभा को संबोधित किया,उन्होंने इस दौरान भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जम कर आरोप लगाया,कमल नाथ ने कहा कि
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठ ,घोषणाओं तथा शिलान्यास की मशीन हैं,2018 में हमारी सरकार वोटों से बनी थी लेकिन 18 महीने बाद भाजपा ने नोट के दम पर अपनी सरकार बना ली,उन्होंने कहा 20 वर्ष पहले शिवराज सिंह ने सिंगरौली को गोद लेकर जिले को सिंगापुर बनाने का वादा किया था लेकिन आज जिले का हाल बेहाल है,महंगाई बेरोजगारी से जनता त्रस्त है,सीधी सिंगरौली की सड़क क्षतिग्रस्त है,डीएमएफ के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है,भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग के लोगों के साथ अन्याय हुआ है,आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यदि बनती है तो हम नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देंगे तथा रशोई गैस 500 रुपए में मिलेगा,साथ ही कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा,कमलनाथ ने आगे कहा कि भाजपा के नेता हमेशा लोगों को समाज में बांटने का काम करती है,लेकिन हमारी सरकार सभी वर्ग को एक साथ लेकर चलती है
विधायकों को खरीद कर सरकार बनाने का काम मध्य प्रदेश में कभी नहीं हुआ था :अजय सिंह
पूर्व नेता प्रतिपक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय सिंह राहुल भैया ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहले सुनते थे की सरपंच खरीद लिए गए जनपद सदस्य खरीद लिए गए लेकिन अब भाजपा सरकार थोक में विधायकों को भी खरीदने का काम करने लगी ,उन्होंने कहा कि इससे पहले मध्य प्रदेश के इतिहास में विधायकों को खरीदने का काम कभी नहीं हुआ था,पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है,बेरोजगार घूम रहे हैं जबकि हमारी सरकार हमेशा रोजगार देने का काम करती थी,महंगाई पर हमेशा नियंत्रण रहता था,उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर कोंसा
अपनी उपलब्धियां गिनाते असहज दिखे विधायक कमलेश्वर पटेल
क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर पटेल अपने उद्बोधन में खुद की उपलब्धियां गिनाते समय काफी असहज नजर आए उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा विधानसभा क्षेत्र में तमाम विकाश कार्य किए गए हैं,इतना बोलने के बाद मुद्दे से अलग होने की कोशिश करने लगे,दरअसल विधायक पटेल के हाथ में पिछले करीब दस वर्षों से सिहावल विधानसभा क्षेत्र की बागडोर है,इस दौरान क्षेत्र के विकाश कार्य अधर में पड़े हुए हैं,अभी हाल ही में देवसर ब्लॉक के लिए स्वीकृत हुआ सीएम राइज स्कूल देवसर विधानसभा क्षेत्र में चला गया,तमाम रोड,पुल,शासकीय भवन मूर्त रुप में आने का इंतजार कर रहे हैं,और सबसे बड़ी समस्या एनएच 39 सीधी सिंगरौली सड़क की है,ज्ञात हो कि सिहावल विधानसभा क्षेत्र की सीमा जहां तक है वहीं तक की सड़क ज्यादा खराब है,अब उसे एक संयोग मात्र कहा जाय या फिर स्थानीय विधायक की नाकामी ये लोगों के समझ में नहीं आ रहा है,फिलहाल विधायक पटेल को कार्यक्रम के दौरान अपने दस वर्षों के अंतराल में किए गए क्षेत्र के विकाश कार्यों को गिनाने में काफी कठिनाई हुई,उन्होंने सड़क , पुल तथा कालेज भवन बनवाने की बात जरूर कही लेकिन ये नही बता पाए कि कहां कहां सड़कें पुल तथा अन्य कार्य हुए हैं
सभी नेताओं को एकजुट करने में लगे रहे ग्रामीण जिला अध्यक्ष
इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को मंच से दूर रखा गया था जिस वजह से कई नेता कार्यक्रम के दौरान ही नाराज होते दिख रहे थे ऐसे में स्थित को भांपते ही ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी सभी नेताओं को एकजुट करने में लगे रहे,यहां तक कि वे मंच से नीचे दर्शक दीर्घा में जाकर काफी देर तक कई नेताओं वार्तालाप किए
उचित सम्मान ना मिलने से नाराज दिखे स्थानीय नेता
कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं को उचित सम्मान ना देने के आरोप लगते रहे ,क्षेत्र के कई पुराने नेता दर्शक दीर्घा में कहीं कोने में बैठे नजर आए,प्रमुख रूप से मुस्लिम समाज के कई बड़े नेताओं को मंच पर जगह नहीं दिया गया था,जबकि देवसर क्षेत्र मुस्लिम समाज का निर्णायक वोट बैंक साबित होता है खास तौर से पूर्व जनपद सदस्य हनीम बक्स,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्ता बक्स हाजी सहित तमाम मुस्लिम नेताओं को मुख्य अतिथि से दूर रखा गया,इनके अलावा अन्य सभी वर्ग के कई स्थानीय नेताओं को मंच तथा मुख्य अतिथि से काफी दूर रखा गया,फिलहाल कार्यक्रम के तत्काल बाद कई कांग्रेसी नेताओं ने सिहावल विधायक के प्रति खुलकर नाराजगी व्यक्त की
नही जुट पाई थी पर्याप्त भीड़
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के देवसर आगमन पर उम्मीद के अनुसार पर्याप्त भीड़ एकत्रित नही हो पाई थी हालाकी आयोजकों को शायद पूर्व से ही इसका आभास हो गया था कि तेज धूप होने की वजह से ज्यादा लोग नही आ आ पाएंगे इस वजह से बैठक व्यवस्था भी सीमित किया गया था, करीब तीन हजार से ज्यादा लोग एकत्रित हुए थे जिनमे अधिकांश तो पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता ही थे कुछ मीडिया कर्मी तथा कुछ पुलिस बल कुल मिलाकर करीब तीन हजार से हजार से ज्यादा भिड़ जुटी हुई थी,हालाकी जिस तरह से कार्यक्रम को विशाल तथा भव्य बनाने की कोशिश की गई ऐसे में यदि पूर्व से सही तरीके से तैयारी की गई होती तो कम से कम करीब तीस हजार लोगों की भीड़ बड़े आसानी से जुट गई होती,क्योंकि देवसर बाजार में वैसे भी दस हजार लोग हर समय रहते हैं,क्योंकि विजौरा क्षेत्र काफी घने बस्ती वाला क्षेत्र है इस वजह यहां लोगों को एकत्रित करने में ज्यादा कठिनाई नहीं होती
कमलेश्वर पटेल को नही मिला उड़न खटोला में जगह,उनकी जगह बैठ गईं रानी साहिबा
कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता द्वारा बताया गया कि विधायक कमलेश्वर पटेल जैसे ही उड़न खटोला पर बैठने की कोशिश किए वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने उनको रोका तथा उनकी जगह श्रीमती वीणा सिंह को बैठा लिया गया और उन्हें वापस लौटना पड़ा,हालाकी विधायक जल्दी से एक फोर व्हीलर वाहन में बैठ कर निकल लिए,फिलहाल इस पूरे नजारे को पार्टी के कई नेता देख रहे थे जिससे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा
कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अपमान से दुखी हुए जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक,प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दी बड़ी बात
जनपद पंचायत अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक ने कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों का अपमान तथा स्थानीय वरिष्ठ जनों को उचित सम्मान ना मिलने के कारण श्री पाठक ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह कमलनाथ का कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम ना हो एक परिवार का कार्यक्रम हो गया,जिसके कारण मंचीय बैठक व्यवस्था में कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों का अपमान हुआ,उन्होंने कुछ लोगों का नाम लेते हुए बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लाल चंद्र गुप्ता एवं हाजी सत्तार बक्स मो हनिम ,प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव डाक्टर प्रसाद शुक्ला इनमे से कई नेताओं को मंच पर नही आने दिया गया जिसके कारण सभी लोग काफी अपमानित महसूस किए,श्री पाठक ने कहा कि कांग्रेस के संगठन के लोगों ने इस कार्यक्रम को हाई जैक कर लिया गया,
,कार्यक्रम की तैयारी के संबंध स्थानीय कई कार्यकर्ताओं को कोई निर्देश नहीं दिए गए थे,स्थानीय कार्यकर्ताओं से दूरियां बनाए थे,इसी वजह से कार्यक्रम की तैयारी ठीक ढंग से नहीं हो सकी,इसका नतीजा यह निकला की पर्याप्त भीड़ नही एकत्रित हुई,पूरे कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था नजर आई,उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी जैसे बड़े चेहरे के स्तर का कार्यक्रम नही रहा,श्री पाठक से टिकट की दावेदारी के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा की निश्चित रूप से कमलेश्वर पटेल बहुत बड़े नेता हैं उनकी पहचान कांग्रेस के शीर्ष नेताओं तक है ऐसे में उन्हें अपने विधानसभा के अलावा कहीं और से चुनाव लडना चाहिए तथा सिहावल विधानसभा क्षेत्र का टिकट परिवार वाद तथा वंशवाद से मुक्त कर देना चाहिए,श्री पाठक ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को हमारे जैसे कार्यकर्ताओं को टिकट देकर लोगों में एक संदेश देना चाहिए,फिलहाल इस कार्यक्रम से कांग्रेस पार्टी को कितना लाभ हुआ है ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि जिस तरह से कई स्थानीय नेता नाराज दिख रहे हैं तथा टिकट की भी दावेदारी कर रहे हैं ऐसे में निश्चित रूप से पार्टी के लिए शुभ संकेत नही माना जायेगा।