एकात्म अभियान के तहत योग एवं ध्यान की तरफ मोड़ने की एक पहल अजयगढ़ से कुंडेश्वर टाईम्स ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
325

अजयगढ़(kundeshwartimes) आज विकासखंड अजय गढ़ में स्वामी विवेकानंद पार्क में विकासखंड समन्वयक सुश्री क्षमा करे जी एवं नवांकुर संस्था के अध्यक्ष श्री भरत मिश्रा जी श्री साहिब सिंह महेंद्र श्री महेंद्र यादव जी एवं परामर्शदाता किशनलाल कुशवाहा हिमांशु शर्मा एवं महिला यूथ से पारुल शर्मा और इनके सभी सहयोगी सदस्य शामिल रहे

जिसमें योग ध्यान का कार्य सबसे पहले विकासखंड समन्वयक क्षमा जी द्वारा शुरुआत की गई जिसमें थोड़ी देर योग और ध्यान की मुद्रा की जानकारी देते हुए और उसके बारे में उस योग ध्यान मुद्रा को करवा कर उसकी जानकारी देते हुए और सभी से कहा होने वाले योग ध्यान ग्राम पंचायत स्तर में सभी लोग सहयोग करें और सब को इसका लाभ दिलवायें और स्वयं लाभ लेंइसके बाद पूर्व सीईओ एवं वर्तमान में सरस्वती शिशु मंदिर में पदस्थ प्रचार के पद पर एवं आर एस एस के प्रचारक पंडित श्री जेपी अवस्थी जी द्वारा कहां गया योग से होने वाले लाभ जन अभियान परिषद द्वारा जो योग ध्यान करवाया जा रहा है वास्तव में यह बहुत नेक काम है

आज के युग की पुकार हैं हर व्यक्ति को करना चाहिए चाहे बाल, युवा ,वृद्ध हो और आज के युग में इसकी अहम भूमिका है जो यह नहीं करता है वह बहुत बड़े लाभ से वंचित हो रहा है आज के युग की आवश्यकता है वर्तमान में प्रदूषण खानपान वायु प्रदूषण को देखते हुए यह जीवन की अहम भूमिका है जिंदगी में योगा को एक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए जिससे जीवन सुखी और शांत अनुभव करेगा श्री अवस्थी जी के साथ पंडित श्री भरत किशोर तिवारी जी जो कि उनके मित्र एवं संघ से साथी हैं उनकी बात का समर्थन करते हुए उन्होंने भी योग और ध्यान के बारे में एक अच्छी पहल जन अभियान परिषद द्वारा हो रही है उन्होंने खुशी जाहिर की और सहयोग करने का भरपूर आश्वासन दिया इसके बाद विकासखंड समन्वयक क्षमा जी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया और सभी नवांकुर संस्थाओं ने सभी को अभिवादन कर कार्यक्रम को समाप्त करते हुए आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here