मणिपुर में शांति, पिछले 48 घंटों में हिंसा की कोई वारदात नहीं, 101 करोड़ के राहत पैकेज का एलान

0
339

नईदिल्ली(kundeshwartimes)- कई दिनों से जारी हिंसा के बाद मणिपुर में शांति लौटने लगी है। पिछले 48 घंटों में प्रदेश में हिंसा की कोई वारदात दर्ज नहीं हुई है। मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने ये जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में हैं और हिंसा का दौर खत्म होता दिख रहा है। उधर,केन्द्र सरकार ने इस हिंसा में बड़े पैमाने पर विस्थापित हुए लोगों की मदद के लिए 101.75 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को मंजूरी दी है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह अपनी मणिपुर यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राज्‍य सरकार ने विस्थापित लोगों की मदद के लिए राहत पैकेज का अनुरोध किया था। इसी वादे को निभाते हुए गृह मंत्रालय ने ये सहायता राशि देने का एलान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here