खंधौली के बाद अब सरौंधा पंचायत में पीएम आवास घोटाले का सनसनीखेज मामला आया सामने।। सिंगरौली से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
399

कागजों पर आवास बनाकर डकारी राशि,कलेक्टर से हुई शिकायत

देवसर(kundeshwartimes)– जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत सरौंधा में इन दिनों पीएम आवास घोटाले का सनसनीखेज मामला सामने आया है,खंधौली पंचायत में पिछले दिनों पीएम आवास के नाम पर किए गए करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला अभी चल ही रहा था कि सरौंधा पंचायत में भी इसी तरह का मामला सामने आने के बाद जनपद के अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं , जिस तरह से जनपद पंचायत देवसर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कागजों पर पीएम आवास बनाकर राशि डकारने के नए नए मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में माना जा रहा है पीएम आवास के नाम पर कई करोड़ों का घोटाला हुआ है, फिलहाल इन दिनों सरौंधा पंचायत में पीएम आवास ना बनाकर फर्जी फोटो अपलोड कर राशि निकालने का मामला सामने आया है इस मामले की ग्राम वासियों ने कलेक्टर से भी शिकायत की है, बताया जाता है कि 4 हितग्राहियों के नाम से पीएम आवास निर्माण की सरकार से मिलने वाली संपूर्ण किस्त आहरित कर ली गई है और स्थल पर आवास नही बना हुआ है,बताते हैं पिछले दिनों मामला सामने आने के बाद एक हितग्राही का आवास बना दिया गया था लेकिन तीन अन्य हितग्राहियों का आवास अभी तक नही बना हुआ है और राशि आहरित की जा चुकी है

इन हितग्राहियों के नाम से आहरित हुई राशि

ग्राम वासियों ने कलेक्टर को दिए गए शिकायत पर में बताया है कि सरौंधा पंचायत अंतर्गत ग्राम मड़वा में मालती सिंह के नाम से पीएम आवास योजना के नाम पर रुपए एक लाख तीस हजार आहरित हो चुका है लेकिन इनका पीएम आवास अभी तक नही बना हुआ है,इसी तरह से अनिल पिता महेंद्र तिवारी तथा खुशबू शुक्ला के नाम से भी पीएम आवास की सभी किस्त हजम कर ली गई है लेकिन इनका पीएम आवास स्थल पर नही बना है इनके अलावा बताया गया कि जांच में इसी तरह के और भी कई मामले सामने आ सकते हैं

जीआरएस ने किया है बड़ा खेल

आरोप लगाए जा रहे हैं की सरौंधा पंचायत में पीएम आवास घोटाले को अंजाम देने के लिए रोजगार सहायक अमित मिश्रा ने लंबा खेल किया है,दरअसल पीएम आवास की किस्त हितग्राही द्वारा बनाए गए आवास का फोटो अपलोड करने के बाद ही जारी होती है,और जीआरएस को ही यह प्रक्रिया पूरी करनी होती है ऐसे में इस पूरे खेल को अंजाम देने का आरोप जीआरएस अमित मिश्रा के उपर लगाया जा रहा है,माना जा रहा है कि जीआरएस ने फर्जी फोटो अपलोड कर आवास की किस्त जारी करवाया है

जांच में होगा बड़ा खुलासा

ग्राम वासियों ने बताया कि सरौंधा पंचायत में पीएम आवास घोटाला के अलावा भी अन्य कई निर्माण कार्यों में जमकर घोटाले किए गए हैं जिनकी जांच हो तो कई मामले सामने आ जाएंगे बताया गया कि सरपंच सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत से पिछले लंबे अरसे से पंचायत में निर्माण कार्यों के नाम पर लंबा खेल चल रहा है , ग्राम वासियों ने पीएम आवास के अलावा भी अन्य कई निर्माण कार्यों में हुए जमकर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कई साक्ष्य उपलब्ध कराया है जो अगले अंक में बताया जाएगा की किस तरह से सरपंच सचिव तथा रोजगार सहायक ने सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए ग्राम वासियों के साथ घोर अन्याय किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here