अजयगढ़ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की सह पर ग्राम पंचायतों में मशीनों से कराए जा रहे मनरेगा के कार्य
सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक,उपयंत्री व सिस्टम में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों की खुली पोल,मनरेगा के कार्य में एलएनटी मशीन चलने का वीडियो हुआ वायरल,जिम्मेदार मौन
अजयगढ़ (kundeshwartimes)- जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भ्रष्ट अधिकारी व गड़बड़ी करने वालो के विरुद्ध भले ही जेल भेजने की बात कर रहे हो लेकिन पन्ना जिले के अजयगढ़ जनपद पंचायत में इस समय भ्रष्ट व फर्जीवाड़े करने वाले अधिकारियो का तांडव देखने को मिल रहा है अभी कुछ दिन पूर्व 7 जून कन्या विवाह सम्मेलन में हुए लाखो के फर्जी की जांच महज नोटिस व बातो तक रह गई आज दिनांक तक घोटाले के मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई
एलएनटी मशीनों से कराए जा रहे मनरेगा के कार्य, मजदूरों के हक पर डाका डालकर जिम्मेदार भर रहे अपनी जेब,कौन करेगा कार्यवाही
_अजयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सब्दुआ के मजरा डुंगरहो अहिरन खोड़ा में मनरेगा से स्वीकृत कुआ का कार्य जिमीदारो से मिल जुलकर रात के अंधेरे में एलएनटी मशीन से खोदकर किया काम जिसका वीडियो सोसल मीडिया में हुआ वायरल लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी न ही जांच कमेटी गठित की गई न ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंचकर देखने की कोशिश की लेकिन अब देखना होगा कि इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ अजयगढ़ के द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे है या फिर जांच का हवाला देकर मामले को दबाने का प्रयास किया जाता है वही बिना निर्माण कार्य देखे उपयंत्रीयो द्वारा अपना सुविधा शुल्क लेकर पूर्णतः लगा दी जाती और शासन की राशि को बंदर बाट कर भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा दी जाती है।