सीएम राइज स्कूल के प्रार्थना सभा में शिक्षक ने लगवाए जय भीम के नारे,इनकार करने पर छात्रों के एक गुट ने अगले दिन छुट्टी के बाद दो छात्रों के साथ की मारपीट

0
492

सिंगरौली(न्यूज डेस्क- kundeshwartimes)- सीएम राइज स्कूल बरगवां जिला सिंगरौली में पदस्थ एक शिक्षक के वर्ग विशेष राजनीतिक एजेंडे को असफल करने के लिए विद्यालय के ही पढ़ने वाले छात्रों ने अभियान छेड़ दिया है। विद्यार्थियों ने शिक्षक विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए विद्यालय को वर्ग विशेष का राजनीतिक अखाड़ा न बनाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार पूरा मामला 26 जुलाई गुरुवार का बताया जा रहा है। कक्षा 12वीं के छात्र चक्रधर तिवारी ने मामले के संबंध में बताया कि 26 जुलाई की सुबह सीएम राइज स्कूल बरगवां में प्रार्थना सभा हो रहीं थी। इस दौरान प्रार्थना के समाप्ति पर शिक्षक बालेश्वर साकेत ने जय भीम का नारा लगवाना शुरू कर दिया लेकिन सारे बच्चों ने जय भीम का नारा नही लगाया जबकि भारत माता की जय बोलना शुरू कर दिया। शिक्षक के द्वारा विद्यार्थियों पर जय भीम का नारा लगाने के लिए काफी दबाव भी बनाया गया लेकिन विद्यार्थियों ने जय भीम का नारा लगाने से इनकार कर दिया। विद्यार्थी चक्रधर तिवारी, सूरज कुमार साहू, अनिल साहू, राकेश बैस, जय प्रकाश नामदेव, अम्बेश कुमार वैस, अनूप दुबे, सर्वेश बैस की मानें तो इन लोगों ने कहाकि विद्यालय को वर्ग विशेष के राजनीति का अखाड़ा न बनाया जाये।

छात्रों ने बताया कि प्रार्थना समाप्ति के बाद छात्रों ने मामले की जानकारी क्लास टीचर को दी जिसके बाद दोनो पक्षों को आमने सामने बुलाकर समझाईस दे दी गई थी। लेकिन छात्रों का आरोप है कि प्रयोगशाला के सहायक शिक्षक प्रवीण साकेत के द्वारा एक गुट के बच्चों को बहला फुसलाकर विद्यालय के बाहर मामले को निपटाने के लिए प्रेरित किया। 27 जुलाई को छुट्टी के बाद नीतेश साकेत और उसके साथियों ने चक्रधर तिवारी के साथ मारपीट की। पीड़ित छात्रों ने मांग की है कि सीएम राइज जैसे शैक्षणिक संस्थान को पढ़ाई का माहौल बिगाड़ने वाले शिक्षक व उसकी चाटुकारिता करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये। बहरहाल जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्राचार्य ने मामले में दोनो शिक्षकों को शो काज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है हालांकि कि इसकी पुष्टि अभी आधिकारिक तौर पर नही हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here