नागपुर_(kundeshwartimes) भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा अजय पाठक को प्रदेश प्रवक्ता पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है । नागपुर से राजनीति का सूत्रपात करने वाले अजय पाठक उत्तर भारतीय मोर्चा के सफलतम अध्यक्ष के रूप मेंअपना कार्यकाल पूरा किया है । इसी दौरान इनकी कार्यकुशलता से प्रभावित होकर प्रदेश में उत्तर भारतीय मोर्चा के महामंत्री नियुक्त किए गए थे । अपने दोनो कार्यकाल के दौरान भाजपा में प्रदेश के शीर्ष नेताओं से निकटता एवं पार्टी के प्रति कर्तव्य निष्ठा और कर्मठ प्रतिबद्धता के चलते उनकी मेहनत का परिणाम मिला है ।
अजय पाठक को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने से नागपुर से मुंबई तथा सम्पूर्ण महाराष्ट्र में निवासरत उत्तर भारतीयों में भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास का संचार हुआ है । महाराष्ट्र में होने वाले सभी आम चुनावों में राजनैतिक समीकरण उत्तर भारतीयों के इर्द गिर्द तेजी से घूमता है चाहे वह राजधानी मुंबई हो या उपराजधानी नागपुर । श्री पाठक की नियुक्ति महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता के पद पर किए जाने पर संत विनय पाठक का कहना है कि काशी विश्वनाथ की नगरी के सांसद नरेंद्र भाई मोदी न सिर्फ हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री हैं बल्कि वह सम्पूर्ण विश्व के सबसे अधिक लोकप्रिय लीडर हैं और यह सब भगवान विश्वनाथ की महिमा का चमत्कार है । अजय पाठक ने अपनी इस नियुक्ति पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र जी फडणवीस , प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले , सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं एवम कार्यकर्ताओं का आभार जताया है । उनकी इस नियुक्ति पर रवी मिश्रा, श्रवण दुवेदी , अजय विश्वकर्मा , पवन वर्मा , स्वदीप मिश्रा, रोहित पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, अमित पांडेय, अमित मिश्रा , लक्ष्मण दुबे , केशव पांडेय , महेश मिश्र , ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं ।