मऊगंज जिला मे पहली बार ध्वजारोहण के मुख्यअतिथि का नाम अभी घोषित नहीं,रीवा में विधानसभा अध्यक्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में करेंगे ध्वजारोहण

0
299

रीवा (kundeshwartimes)- जिले भर में 15 अगस्त को गणतंत्र दिवस उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तरीय भव्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम होंगे। मुख्य अतिथि प्रात: 8.58 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री गौतम प्रात: 9.08 बजे से मुख्यमंत्री जी के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन करेंगे। समारोह में प्रात: 9.38 बजे हर्ष फायर किया जाएगा। इसके बाद प्रात: 9.40 बजे से विभिन्न दलों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की जाएगी। समारोह में मुख्य अतिथि 9.50 बजे खुशियों के प्रतीक गुब्बारे मुक्त गगन में छोड़ेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि परेड में शामिल दलों के परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त करेंगे। इसके बाद मध्यप्रदेश गान होगा। समारोह में 10 बजे मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों के परिजनों का सम्मान करेंगे। समारोह में 10.10 बजे से आकर्षक और मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह का समापन प्रात: 11.10 बजे पुरस्कार वितरण से होगा। जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किये जाएंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिये आवश्यक प्रबंध करने तथा शासन के निर्देशों के अनुसार समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here