13 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर परिसर मे होगा जन जागृत चौपाल संस्थान का कार्यकर्ता सम्मेलन- विंध्य में जनसंघ संस्थापक का होगा सम्मान। दो बच्चियों का भी सिलाई मशीन के साथ किया जाएगा सम्मान

0
445

हनुमना-(kundeshwartimes)- जन जागृत चौपाल संस्थान के हनुमान जयंती 2023 में स्थापना दिवस समारोह के बाद 13 अगस्त 2023 को संस्था से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं का सम्मिलन समारोह का आयोजन संस्था के संस्थापकाअध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी एवं कवि पंडित ललित शुक्ला द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित किया गया है जिसमें विंध्य में जनसंघ के संस्थापक तथा लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ भाजपा नेता सरयू प्रसाद वैद्य का विशेष सम्मान जहां किया जायेगा वहीं दो जरूरतमंद बेटियों को सिलाई मशीन देकर भी सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जनजागृति चौपाल संस्थान द्वारा विगत 6अप्रैल हनुमान जयंती पर अपने स्थापना के प्रथम समारोह में 21 विधवा परित्यक्ता तथा अन्य जरूरतमंद मां, बहन, बेटियों को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया था वही सैकड़ो की संख्या में उपस्थित प्रत्येक मां बहनों को साड़ी सेट देकर सम्मानित करने के साथ ही जिन परिवारों में शादी विवाह के अवसर थे उन्हें शक्कर,मीठा तेल वस्त्र तथा अन्य जरूरत की सामग्री भी प्रदान की गई थी तथा उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने के साथ ही जनजागृति चौपाल संस्थान के सबसे सीनियर कार्यकर्ता नाथू साकेत को उनके लगन , निष्ठा व समर्पण की प्रसंशा करते हुए स्वर्ण मुद्रिका देकर सम्मानित किया गया था। इतना ही नहीं संस्था के अध्यक्ष श्री शुक्ल द्वारा इस क्षेत्र के अनेक जरूरतमंद परिवारों की मां बहन बेटियों को 17 वर्षों से लगातार बिना किसी कार्यक्रम शादी विवाह आदि में जरूरत को देखते हुए फ्रिज, सिलाई मशीन, राशन सामग्री शादी विवाह के अवसरों पर वस्त्र राशन तेल मसाला सब्जियां आदि की व्यवस्था कर देना सामान्य स्वभाव में राहे समय-समय पर चिकित्सालय में व्हीलचेयर पंखे आदि देना सामान्य बात रही है हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी श्री शुक्ल के द्वारा व्हीलचेयर व पंखे देने के साथ ही अनेक ऐसे जरूरतमंद गरीब रोगियों को निशुल्क दवाएं मेडिकल स्टोर से दिवाकर उसका भुगतान स्वयं करना ऐसे अनेक उदाहरण उनके जीवन में देखे जाते रहे थे श्री शुक्ल द्वारा लगातार 11 वर्षों तक सलैया के बाड़ा हनुमान जी पर हनुमत महायज्ञ, रुद्र महायज्ञ, शिव पुराण आदि की कथाओं व यज्ञों के माध्यम से काशी सुमेर पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जैसी हस्तियों को भी हनुमना की धरती पर लाकर जन सामान्य के कल्याणार्थ समय-समय पर ऐसे अनेक आयोजन किए जाते रहते हैं। श्री शुक्ल की कर्मभूमि भले ही छिंदवाड़ा है किंतु सलैया उनकी जन्मभूमि होने से “जन्मभूमि मामा पुरी सुहावनि” की कहावत को चरितार्थ करते हुए यहां वे प्रत्येक वर्ष ऐसे कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। इसके साथ ही श्री शुक्ला का पर्यावरण से इतना लगाव है की निशुल्क पौधों का वितरण पूरे वर्ष पर्यंत प्रदेश के रीवा छिंदवाड़ा बालाघाट शिवानी आदि अनेक जिलों में सदैव करते रहते हैं वही लगातार अनेक वर्षों तक शामली के प्रसिद्ध हनुमान जी महाराज के चरणों में पहुंचकर विशाल भंडारा करते रहे हैं चल जागृत चौपाल संस्थान के मोहित शुक्ला उर्फ सनी शुक्ला ने समस्त संस्था के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए 13 अगस्त को 2:00 बजे दोपहर से सरस्वती शिशु मंदिर परिसर हनुमना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here