कुंडेश्वर टाइम्स टीम की पड़ताल में हुआ रेत के खेल का भंडाफोड़, अवैध करोबारियों में मचा हड़कंप, जांच की मांग उठी कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
1896

टीपी डोडकी की और रेत उठ रहा कोहराखोह से

देवसर में आरकेटीसी कर रही खेल,खनिज विभाग की संज्ञान में पहुंचा मामला

सिंगरौली(kundeshwartimes)- ,इन दिनों सिंगरौली जिले में रेत के कारोबार में आरकेटीसी कंपनी सरेआम खेल कर रही है,महान नदी का सीना छलनी करते हुए पहाड़ जैसा डंप खड़ा कर लिया गया है और परिवहन करने के लिए टीपी में खेल किया जा रहा है,बताया जाता है कि इन दिनों रेत स्टाक डोडकी के नाम से टीपी जारी हो रही है जबकि रेत कोहरा खोह डंप से उठ रहा है,इसकी वजह यह बताई जा रही है कि डोडकी में रेत खतम हो गया है जबकि टीपी बची हुई है जिसका उपयोग कोहरा खोह डंप में किया जा रहा है इधर बताते हैं कि कोहरा खोह डंप की टीपी खतम ना हो जाए इसलिए दूसरे डंप की टीपी जारी की जा रही है,अब इस तरह के खेल से एक ओर नियम कानून की सरेआम अवहेलना की जा रही है वहीं दूसरी ओर शासन प्रशासन की आंख में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है,मंगलवार को शासन प्रशासन सहित अन्य सभी लोग आजादी का उत्सव मनाने में जुटे हुए थे इधर आरकेटीसी कंपनी के कर्मचारी रेत के कारोबार में खेल कर रहे थे

मंगलवार को बेधड़क चलता रहा खेल

कोहरा खोह डंप में मंगलवार को बेधड़क रेत के कारोबार में खेल चलता रहा,डंप में पीसी मशीन लगाकर बड़े बड़े हाइवा लोड किए जा रहे थे और टीपी डोडकी डंप की काटी जा रही थी,दोपहर तक सभी टीपी डोडकी डंप की जारी हुई थी,तभी कुंडेश्वर टाइम्स की टीम जब पहुंची तो इस पूरे खेल का भंडाफोड़ हो गया,हालाकी खेल का भंडाफोड़ होते देख एक हाइवा की टीपी कोहरा खोह डंप से ही जारी करना पड़ा

ईटीपी के अनुसार फैक्ट फाइल

केश नंबर 1

यूपी 64बीटी 7479 नंबर का हाइवा कोहरा खोह डंप से लोड हुआ तथा ईटीपी समय 2:30 बजे डोडकी डंप के नाम से जारी हुई है

केश नंबर 2

एमपी 66 जी 0417 नंबर का हाइवा भी कोहरा खोह से लोड किया गया तथा ईटीपी समय 8:30 बजे डोडकी डंप के नाम से जारी हुई है

खुलासा होने के बाद कोहरा खोह से ही जारी हुई टीपी

केश नंबर 1

यूपी 64एटी 4568 नंबर का हाइवा कोहरा खोह से लोड हुआ हलाकी उसकी टीपी समय 12:06 बजे कोहराखोह से कटी है

केश नंबर 2
यूपी 63बीटी 4871 नंबर का हाइवा कोहरा खोह में लोड हुआ तथा उसकी टीपी समय 10:55 बजे कोहराखोह के नाम से जारी हुई है

रजिस्टर में दर्ज जानकारी संदेह के घेरे में

केस नंबर 1

यूपी 64बीटी 7479 समय 12:30 बजे

केस नंबर 2

एमपी 66 जी 0417 समय 7:19 बजे

केस नंबर 3

यूपी 63बीटी 4871 समय 9:25 बजे

हाइवा मालिकों को कर रहे गुमराह

आरकेटीसी कंपनी रेत के कारोबार में खेल कर सिर्फ शासन प्रशासन की आंख में धूल नही झोंक रही है बल्कि रेत का परिवहन करने वाले वाहन चालक एवं मालिकों को भी गुमराह किया जा रहा है,दरअसल बाहर से आने वाले हाइवा चालकों को रेत कोहरा खोह डंप से दिया जा रहा है और टीपी डोडकी डंप के नाम से जारी हो रही है ऐसे में गलत रूट में परिवहन करते पकड़े जाने पर कार्यवाही की संभावना बनी रहती है,ऐसी स्थिति में जिस वाहन चालक को इसकी जानकारी नहीं रहती होगी उसके साथ तो बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है

इनका कहना है

इस मामले की जानकारी नहीं थी यदि इस तरह का कार्य हो रहा है तो जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी

एके राय

खनिज अधिकारी
जिला सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here