देवसर में आरकेटीसी कंपनी लगातार कर रही टीपी में खेल,मामले का खुलासा होने के बाद भी प्रशासन बना उदाशीन,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
1665

फिर जारी हुई डोडकी की टीपी और रेत उठ रहा कोहराखोह से

सिंगरौली(kundeshwartimes) सिंगरौली जिले में रेत के कारोबार में आरकेटीसी कंपनी की मनमानी लगातार जारी है,महान नदी का सीना छलनी करते हुए पहाड़ जैसा डंप खड़ा कर लिया गया है और परिवहन करने के लिए टीपी में खेल किया जा रहा है,बताया जाता है कि इन दिनों रेत स्टाक डोडकी के नाम से टीपी जारी हो रही है जबकि रेत कोहरा खोह डंप से उठ रहा है,इसकी वजह यह बताई जा रही है कि डोडकी में रेत खतम हो गया है जबकि टीपी बची हुई है जिसका उपयोग कोहरा खोह डंप में किया जा रहा है इधर बताते हैं कि कोहरा खोह डंप की टीपी खतम ना हो जाए इसलिए दूसरे डंप की टीपी जारी की जा रही है,अब इस तरह के खेल से एक ओर नियम कानून की सरेआम अवहेलना की जा रही है वहीं दूसरी ओर शासन प्रशासन की आंख में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है,मंगलवार को शासन प्रशासन सहित अन्य सभी लोग आजादी का उत्सव मनाने में जुटे हुए थे इधर आरकेटीसी कंपनी के कर्मचारी रेत के कारोबार में खेल कर रहे थे जिसका भंडाफोड़ करते हुए कुंडेश्वर टाइम्स समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है जिस वजह से आरकेटीसी की मनमानी पर अंकुश नहीं लग रहा है बताते हैं कि शुक्रवार तथा शनिवार को भी डोडकी के नाम से टीपी जारी हुई और रेत कोहरा खोह से लोड किया गया

अनवरत जारी है टीपी में खेल

कोहरा खोह डंप में मंगलवार को बेधड़क चल रहे रेत के कारोबार में खेल का खुलासा होने के बाद भी कंपनी की मनमानी पर अंकुश नहीं लग रहा है ,बताते हैं कि अनवरत रूप से मनमानी चल रही है,डंप में पीसी मशीन लगाकर बड़े बड़े हाइवा लोड किए जा रहे थे और टीपी डोडकी डंप की काटी जा रही थी,

हाइवा मालिक भी उठा रहे जोखिम

आरकेटीसी कंपनी रेत के कारोबार में खेल कर सिर्फ शासन प्रशासन की आंख में धूल नही झोंक रही है बल्कि रेत का परिवहन करने वाले वाहन चालक एवं मालिकों को भी जोखिम में डाला जा रहा है,दरअसल बाहर से आने वाले हाइवा चालकों को रेत कोहरा खोह डंप से दिया जा रहा है और टीपी डोडकी डंप के नाम से जारी हो रही है ऐसे में गलत रूट में परिवहन करते पकड़े जाने पर कार्यवाही की संभावना बनी रहती है,ऐसी स्थिति में जिस वाहन चालक को इसकी जानकारी नहीं रहती होगी उसके साथ तो बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here