बीएमओ ने आरोग्य केंद्र का किया निरीक्षण आधे घंटे पहले लटका मिला ताला।।”कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो सुखदयाल नंदवंशी की रिपोर्ट

0
213

मोहखेड़ (kundeshwartimes)- मोहखेड़ बीएमओ डॉक्टर शमीम रहमान खान और बीसीएम संदीप वानखेड़े के द्वारा शुक्रवार को आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र खुनाझीर खुर्द का औचक निरीक्षण किया गया बीएमओ डॉक्टर समीम रहमान के निरीक्षण के दौरान संबंधित आरोग उप स्वास्थ्य केंद्र निर्धारित बंद होने के समय से आधा घंटे पहले केंद्र में ताला लटका मिला संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र में पदस्थ सीएचओ पूजा निर्मलकर 3: बजकर 35 मिनट पर कार्यालय बंद करके घर के लिए निकल चुकी थी जिन्हें फोन कर वापस बुलाकर केंद्र को खुलवाकर निरीक्षण किया गया वहीं संबंधित सीएचओ को 11 सितंबर को मोहखेड़ में उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here