झाबुआ( kundeshwartimes ) – झाबुआ जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही आफत की बारिश में जन जीवन अस्त व्यस्त कर रखा है कहीं पर किसानों के चेहरे खिले मगर कहीं पर किसानों के चेहरे पर मायूसी छागई है लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों,तालाबों में बाड़ जैसे हालात बन गए है जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है कई वर्षो बाद में बड़ी बारिश हुई जो रुकने का नाम नहीं ले रही है इसी के चलते नदी नाले उफान पर हैं पूरे जिले में भयावह स्थिति बनी हुई है देखा जाए तो पूरे क्षेत्र में कई किसानों की फसले चौपट हो गई है खेतों में पूर्ण रूप से पानी भर चुका है मक्का और सोयाबीन की फसल पूरी गिर चुकी है जिससे किसने का बड़ा नुकसान हुआ है किसानों को वाजिब दाम नहीं मिलना दूसरी प्राकृतिक आपदा की मार झेलना पड़ रही है जिले भर में इस बारिश को लेकर जगह-जगह कई नुकसान हुए हैं।
पाड़ा धामंजर में तालाब फूटने से आठ लोग बहे
बात करें थांदला क्षेत्र की थांदला के समीप बेडावा के बहादुरपाड़ा का 20 साल पुराना बड़ा तालाब जो RES विभाग। ने बनवाया था बीती रात को फूट जाने से एक परिवार के 8 लोग बह गए है जिसमे से 3 लोगो के शव बरामद कर लिए गए है 5 लोग अभी भी लापता है जैसे ही प्रशासन को पता चला वैसे ही तुरंत रात्रि में मौके पर राजस्व विभाग एसडीएम तरुण जैन के नेतृत्व में पूरी टीम मौके पर पहुंची साथ ही एक ऊपर बड़ा तालाब बना हुआ है वह भी फूटने की स्थिति में था तत्काल एसडीएम के निर्देश पर उसे गांव को खाली करवाया गया और सभी जनता को सुरक्षित दूसरे गांव पर भेजा गया रात में एक व्यक्ति की लाश मिली थी वह प्रातः दिन में दो व्यक्ति की पुनः लाश मिली फिर भी पांच जनों का भी पता नहीं चल पाया है रेस्क्यू जारी है। लापता परिवार में नाहटीया धन्ना 32 वर्ष,, लक्ष्मी नहतीया के शव मिले व हुमली ,दीवान,पुनि,हकरिया, दो छोटे बच्चे नहीं मिले तलास जारी हैं साथ ही कई के मोटरसाइकिल, जीप तूफान,कुव मोटर तालाब के पानी में बह गई , विधायक वीरसिंह भूरिया, आज मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर अन्य जनप्रतिनिधि कलेक्टर एसपी सहित प्रशासन के हमला ने पहुंचकर गांव का दौरा जायजा लिया।
कई तालाब फूटे
क्षेत्र के बारिश के चलते मेघनगर ब्लॉक के खाल खांडवी, व कोडियापड़ा का तालाब भी फूट गया मगर वहां पर जन हानि नहीं हुई जिले में कई ऐसे तालाब होंगे जो प्रकृति की मार को झेल नही पाए।
सड़क ,रेलवे यातायात हुवे बाधीत
साथ पलवाड़ क्षेत्र से दाहोद की ओर जाने वाला ग्वालि पतरा मार्ग पर बना ब्रिज भी ढक गया जिससे वहां का आवागमन बंद कर दिया गया रेलवे विभाग के अंतर्गत आने वाला पच पीलिया रेलवे स्टेशन के समीप गुफा जो बनी हुई है वहां से भू स्सक्लन ज्यादा बारिश से पटरी पर गिरता जिस वजह से रेलवे का भी आता यातायात बाधित हो रहा है इस रेल प्रशासन अलर्ट होकर उसे तुरंत ही चालू कर दिया जाता है इस प्रकृति की मार को झेलते हुए एक और दुखद घटना गुर्जर पाड़ा के निवासी विकास ताहेड डूडका गांव का रहने वाले हैं अपने स्कॉर्पियो सहित पानी में बह जाने से उनकी मौत हों गई,, पेशाब द के चलते पूरे क्षेत्र में कई झाड़ गिर चुके कम कई सड़कों का मार्ग टूटने से यातायात बादित हुआ है साथ ही प्रशासन द्वारा आसपास के तालाबों पर पहली नजर रखी जा रही।