समरदह में मनाया गया राजा शंकर शाह पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

बलिदानियों के प्रतिमा का हुआ अनावरण,कार्यक्रम में शामिल रहे भारी संख्या में लोग

0
142

समाज सेवी प्रीति पटेल के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को हुआ विभिन्न कार्यक्रम


सीधी(kundeshwartimes) बहरी,सीधी जिले के बहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत समरदह में देश की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए बार बलिदानी शंकर शाह पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के 166वी बलिदान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए,सोमवार को समरदह में हुए भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी प्रीति पटेल उपस्थित रहीं,वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता फतेह बहादुर सिंह गोडवाना साहित्यकार ने किया,साथ ही कई समाजसेवी,प्रबुद्ध नागरिक जनता जनार्दन तथा पत्रकार बंधु कार्यक्रम में शामिल हुए,कार्यक्रम को मूर्त रुप देने में प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच बलवीर सिंह,पूर्व सरपंच राजेश कुमार गुप्ता,तथा गोडवाना के स्थानीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ,भैया लाल सिंह कुशराम, गुलाब सिंह बब्बू सिंह डॉ. लोकनाथ सिंह मरकाम के अलावा समरदह के समस्त ग्राम वासियों का अहम योगदान रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ बलिदानियों की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण के साथ हुआ,इसके बाद अतिथि सत्कार एवं स्वागत भाषण अध्यक्ष रघुवीर सिंह मसराम द्वारा किया गया,स्थानीय मूल निवासियों द्वारा शैला नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई,कार्यक्रम की अगली कड़ी में पधारे हुए अतिथियों द्वारा उद्वोधन में बलिदानियों को याद करते हुए उनकी बीर गाथा पर प्रकाश डाला गया,ज्ञात हो कि कार्यक्रम की अगली कड़ी में बीर बलिदानी के प्रतिमा का अनावरण भी किया गया,कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here