सनातन धर्म की बात करने वाली भाजपा सरकार गौ माता की रक्षा करने पर नाकाम साबित हो रही है……कंप्यूटर बाबा।।अनूपपुर से गिरीश राठौर की रिपोर्ट

0
333

अनूपपुर(kundeshwartimes) कम्प्यूटर बाबा ने गौमाता बचाओ यात्रा का शुभारंभ चित्रकूट से 26 सितंबर को किया था। यह यात्रा चित्रकूट से चलकर सतना मैहर होते उमरिया शहडोल होते हुए आज 29 सितंबर को अनूपपुर जिला में प्रवेश की जहां यात्रा का स्वागत जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश सिंह के साथ एडवोकेट वासु चटर्जी ,एडवोकेट दीपक पांडे, लक्ष्मण राव ,सत्येंद्र दुबे,मनीष भोजवानी ,बाबा खान के साथ जिले के कांग्रेसियों ने गौ माता बचाओ यात्रा के साथ आए श्री कंप्यूटर बाबा एवं साथ में आए साधु संत का स्वागत फूल माला पहन कर किया गया श्री रमेश सिंह ने बताया कि यह यात्रा राजेंद्र ग्राम होते हुए अमरकंटक पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम के बाद डिंडोली के लिए कल प्रातः प्रस्थान करेगी इस यात्रा का समापन 10 अक्टूबर को उज्जैन में कीया जाएगा। अनूपपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार गाय के प्रति एकदम निरंकुश है। तमाम योजनाएं बनती हैं लेकिन गौ माता के लिए क्यों नहीं सरकार योजनाएं बना रही है। यह दर-दर की ठोकर खा रही हैं।
कमलनाथ की सरकार ने गौ माता के लिए कई गौशाला बनवाया और गाय के प्रति काफी योजनाएं चलाई लेकिन इस सरकार में सभी योजनाएं धरातल पर समा गईं। जो गौशालाएं बने हैं। उनमें खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम पूरे संत समाज के लोग गली-गली गांव-गांव जाकर गाय बचाओ अभियान चला आए है‌चला रहे हैं सरकार को गाय बचाओ अभियान में सहयोग देना चाहिए ताकि हमारी गौ माता की रक्षा की जा सके। कंप्यूटर बाबा ने मध्य प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहती है। धरातल पर इसका कुछ काम नहीं देखने को मिल रहा है। सनातन धर्म की बात करने वाली भाजपा सरकार गौ माता की रक्षा करने पर नाकाम साबित हो रही है।बाबा की इस गौ माता बचाओ यात्रा में बड़ी संख्या में साधु संत शामिल हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here