जांच के लिए भेजे गए कोल सैंपल के जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा,कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हुई थी कोल यार्डों पर छापामार कार्यवाही।। कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
374

भेजे गए सैंपल में मिला लो ग्रेड का कोयला,मिक्सिंग गैंग में मचा हड़कंप,हो सकती है बड़ी कार्यवाही

सिंगरौली(kundeshwartimes)-सिंगरौली जिले में कोल यार्डों में लग रहे मिलावटी के आरोप में बड़ा खुलासा सामने आ रहा है,कोयले में लगातार आ रही मिलावटी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पिछले दिनों
जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न कोल साइडिंग पर रेड कार्यवाही कर कोयले की गुणवत्ता की जांच की गई थी। सिंगरौली कलेक्टर अरुण परमार एवं पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व में जिले की पुलिस बल ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं खनिज की टीम के साथ मिलकर बरगवां, गोदवाली, महदईया एवं मोरवा के विभिन्न कोल साइडिंग का निरीक्षण किया था। यह कार्यवाही रात 11 बजे से शुरू करीब 3 बजे तक चली थी। जिसमें कोल साइडिंग पर पड़े कोयले समेत वहां लगी गाड़ियों में लोड कोयला की जांच के साथ उनके नमूने भी लिए गए थे। जिसे एनसीएल की मदद से जांच कराकर उसकी गुणवत्ता देखी गई

सैंपल में मिला लो ग्रेड का कोयला

खनिज अधिकारी एके राय ने इस संबंध मे विंध्य सत्ता से बताया की जांच के लिए भेजे गए नमूने की जांच रिपोर्ट आ गई है,इस जांच रिपोर्ट के अनुसार कोल यार्डों में लो ग्रेड का कोयला पाया गया है,यानी जिस ग्रेड का कोयला एनसीएल द्वारा भेजा जाता है उससे लो ग्रेड का कोयला कोल यार्डों से लिए गए सैंपल में पाया गया,अब इससे अपने आप स्पष्ट हो रहा है कि कोल यार्डों में मिलावट का खेल चल रहा था

कार्यवाही के लिए एनसीएल को लिखा गया पत्र

सैंपल का रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही के लिए कलेक्टर सिंगरौली द्वारा एनसीएल को पत्र लिखा गया है,जानकारी के अनुसार एनसीएल की सभी परियोजनाओं को जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा गया है,अब एक ओर मिलावट के खेल को अंजाम देने वाले फर्मो के खिलाफ कार्यवाही का खतरा मडरा रहा है वहीं दूसरी ओर इस खेल में शामिल सभी लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी हो सकती है

मिक्सिंग गैंग में मचा हड़कंप

जांच के लिए भेजे गए नमूने की रिपोर्ट आने के बाद कोल मिक्सिंग गैंग में हड़कंप मचा हुआ है,माना जा रहा है कि यदि उचित कार्यवाही होती है तो संबंधित फर्मों के अलावा इस खेल में शामिल सभी लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही हो सकती है

लंबे अर्से से लग रहा था मिक्सिंग का आरोप

जिले के कोल यार्डों पर रात में पावर प्लांट को भेजे जाने वाले कोयले में भस्सी मिलाने का आरोप लंबे अर्से से लगाए जा रहे थे,बार बार लग रहे आरोप को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गहन पड़ताल किया गया,हालाकी कोल यार्डों में भस्सी या अन्य कोई मिलावटी की चीजें नही पाई गई थी लेकिन सैंपल के जांच रिपोर्ट के अनुसार मिलावटी के आरोप की पुष्टि हो रही है

इनका कहना है

कोल यार्डों से जांच के लिए भेजे गए नमूने की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही के लिए एनसीएल को पत्र लिखा गया है

मो यूसूफ कुरैसी
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली

पिछले दिनों कोल यार्डों की जांच के दौरान भेजे गए कोल सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है,जांच रिपोर्ट के अनुसार एनसीएल द्वारा भेजे जाने वाले कोयले की अपेक्षा कोल यार्डों के सैंपल में लो ग्रेड का कोयला पाया गया है,अब सभी परियोजनाओं को कलेक्टर सिंगरौली द्वारा कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा गया है

इनका कहना है

ए के राय
खनिज अधिकारी सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here