राज्य कर्मचारी संघ चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ हर्रई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो महेश शर्मा की रिपोर्ट

0
509

हर्रई(kundeshwartimes)- बुधवार को वेतन विसंगति सहित अपनी 22 सूत्रीय जायज मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संघ चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ हर्रई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। मंहगाई के दौर में आदिवासी बाहुल्य छिंदवाड़ा जिले में जन जातीय विभाग अंतर्गत हर्रई विकासखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत अंशकालीन भ्रत्य,चौकीदार,शाला रसोइया, छात्रावास रसोइया, सहायिका, स्वीपर,सफाईकर्मी व अन्य कर्मचारियों को महज 5000 रुपए अल्प वेतन दिया जा रहा है जो अत्यंत सोचनीय होने के साथ साथ जीपन यापन के लिए अपर्याप्त है।अल्प वेतन के कारण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से सम्मानजनक वेतन देकर शोषण से मुक्ति,आउटसोर्स प्रथा को बंद कर स्थाई पदों पर भर्ती,3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी(कलेक्टर दर) में तब्दील करने, दैनिक वेतन भोगियों एवं स्थाई कर्मियों को समयमान, वेतनमान ,क्रमोन्नति एवं पदोन्नति सहित सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने की मांग की।

ज्ञापन सौंपते समय डॉ एम के मौर्य जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ, रमेश शर्मा जिला सचिव, संजय डेहरिया जिला अध्यक्ष, जयराम परतेती ब्लाक अध्यक्ष, मस्तराम बरकड़े ब्लाक सचिव, चुन्नी लाल धुर्वे,हरी प्रसाद कुमरे,राजेश यादव एवं विकासखंड हर्रई के समस्त विभागों में कार्यरत रसोइया, अंशकालीन भ्रत्य,सहायिकाएं, सफाई कर्मी, स्वीपर आदि चतुर्थ कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here