ट्रक की टक्कर से धराशाई हुआ शिव मंदिर का प्राचीन गेट,घटना सुबह होने के कारण बड़ी दुर्घटना टली।।कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंंगर की रिपोर्ट

0
514

देवतालाब(kundeshwartimes)- देवतालाब नईगढ़ी रोड पर स्थित शिव मंदिर प्रवेश द्वार एक ट्रक UP70/CT 7331के टक्कर लग जाने के कारण धराशाई होकर गिर गया जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक UP 70/CT 7331 आलू लाद कर उक्त प्रवेश द्वार से अंदर शिव मंदिर की ओर आने की चेष्टा कर रहा था ट्रक में आलू के बोरे इतनी ऊंचाई तक भरे हुए थे कि वह गेट के ऊपर आकर अड़ गए और ट्रक UP 70/ CT 7331- के झटके में गेट सीधे भरभरा कर जमीन पर धराशाई हो गया। संयोग की बात है कि यह घटना सुबह हुई जिससे वहां किसी भी प्रकार का ट्रैफिक नहीं था और कोई भी दुकान नहीं खुली थी नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी बहरहाल घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि होने की जानकारी नहीं है अलबत्ते उक्त घटना से जहां दुर्गा पंडाल के सजावट की लाइट को छति पहुंची है तो वहीं शिव मंदिर का यह प्रवेश द्वार जो काफी पुराना बताया जा रहा है पूरी तरह से गिर के समाप्त हो गया है। उक्त गेट का निर्माण देवतालाब के तात्कालिक सरपंच एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवपूजन शुक्ला ने अपने कार्यकाल के दौरान कराया था बोल उक्त प्रवेश द्वार के जगह में पर्यटन विकास निगम के माध्यम से नए प्रवेश द्वार के निर्माण को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और देर सबेर इसे गिरना ही था लेकिन जिस तरीके से यह गेट गिरा निश्चित रूप से भगवान शिव की कृपा ही कहा जाएगा कि जब यह घटना घटित हुई तो आसपास किसी भी प्रकार की भीड़ नहीं थी ना ही कोई लोग थे वरना देवतालाब में दिन निकलते ही आम जनमानस का आना-जाना शुरू हो जाता है और सड़कों पर ट्रैफिक आ जाता है लेकिन घटना के समय वहां आसपास कोई नहीं था जिससे सभी सकुशल हैं एवं घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी द्वारा मामले में कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here