रीवा(kundeshwartimes)- रीवा जिले के मंनगवा थाना मनिकवार चौकी अंतर्गत 14 नवंबर से लापता युवक की मंगलवार की शाम कुआं में लाश मिलने से हड़कंप मच गया।परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की शिकायत मनिकवार चौकी में 15 नवंबर को दर्ज करवाई थी परिजनों ने युवक की हत्या का संदेह जताया हैं घटना की जानकारी के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची बताया गया कि अंधेरा होने के कारण रात्रि में शव को कुआं से नहीं निकाला जा सका है आज बुधवार की सुबह पुलिस शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा भिजवा दिया गया है जानकारी के मुताबिक अहिरगांव निवासी कामता सिंह बघेल उर्फ साँई पिता मोहन सिंह 33 वर्ष 14 नवंबर की रात्रि से ग्राम हिनौती से लापता था परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे घर वालों का कहना है कि रात 8:00 तक उनसे फोन पर भी बात हुई इसके बाद फोन बंद हो गया और वह वापस नहीं लौटा अगले दिन उनके द्वारा मामले की शिकायत मनीकवार चौकी पुलिस से की गई बताया गया की मनिकवार चौकी से करीब 500 मीटर दूरी हिनौती मोड़ के पास बेनी माधव के कुआं में युवक का शव मिला है बहरहाल पूरी घटना में परिजनों ने हत्या का संदेह जताया हैं शव के पीएम के उपरांत ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।
चौकी प्रभारी ने बताया
जब इस संबंध में मनिकवार चौकी प्रभारी रामनरेश तिवारी से बात हुई तो उनके द्वारा बताया गया कि मृतक युवक 14 नवंबर से लापता था कल रात्रि कुआं में शव मिलने की सूचना मिली थी रात्रि होने के कारण रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही थी तो आज शव को कुआं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा भिजवा दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।