करंट से मृत नर हाथी को नम आंखों से दी गई विदाई,शिकार का आरोपी गिरफ्तार,आनूपपुर से कुंडेश्वर टाइम्स के लिए गिरीश राठौड़ की रिर्पोट

0
242

छोटा हाथी रोहिलाकछार एवं बड़ा नर हाथी पगना में करता रहा रात भर विचरण


अनूपपुर(kundeshwartimes)- वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसा के बाधामूडा मोहल्ला में एक फरवरी की सुबह एक ग्रामीण द्वारा अपनी बॉडी में लगाए सब्जी एवं अन्य फसलों को बचाने के उद्देश्य से लगाएं तार में करंट की चपेट में आने से विचरण कर रहे दो नर हाथियों में से एक छोटा हाथी की करंट लगने से मौत हो गई रही जिस पर पूछताछ दौरान आरोपी लालजी पिता हरदीन कोल द्वारा करंट फैलाने तथा उपयोग किए गए तार एवं खूंटे बरामद कराया रहा जिसे वन्यप्राणी अधिनियम 1972 की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया वही करंट से मृत नर हाथी जिसकी उम्र 15 से 18 वर्ष के लगभग की आंकी गई है का वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एस,के,प्रजापति,एसडीएम दीपशिखा भगत,एसडीओ वन प्रदीप कुमार खत्री,तहसीलदार जी,एस,शर्मा की उपस्थिति में शुक्रवार की सुबह से संजय टाइगर रिजर्व सीधी एवं मुकुंदपुर पार्क रीवा के साथ अनूपपुर एवं जैतहरी के वेटनरी डॉक्टर की टीम के द्वारा लगभग 6 घंटे तक शव परीक्षण की कार्यवाही करते हुए मृत हाथी के विभिन्न अंगों को प्रायोगिक परीक्षण हेतु संग्रहित करने बाद जेसीबी के माध्यम से बड़ा आकार का गड्ढा खुदवा कर सुरक्षित स्थान पर फूल-माला,गंगाजल के साथ पूरे सम्मान के साथ नाम आंखों से वनविभाग एवं पसासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ डॉक्टर टीम एवं ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल की उपस्थिति में दफनाया गया, घटना की सूचना पर मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के प्रदेशाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल,मुख्य वन संरक्षक शहडोल वृत एल,एल,उईके,अनूपपुर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर करंट से मृत्यु नर हाथी के साथ घटित घटना की जानकारी ली वहीं एक बड़ा नर हाथी जिसका एक साथी की करंट लगने से मौत हो गई रही वह अकेला गुरुवार एवं शुक्रवार की रात पगना मे किसानों के खेतों में लगी फसलों के साथ गोबरी में अनिल गुप्ता के क्रेशर में घुसकर विचरण करता हुआ शुक्रवार की दोपहर ठेगरहा के जंगल से ठाकुरबाबा के पास विचरण कर रहा है जो विगत रात तेजी से अनेकों बार तेजी से चिघाडते ग्रामीणों को दौड़ाता रहा है इस बीच हाथी गस्ती में लगे वन कर्मचारी भी हाथी के दौड़ाने पर भागकर अपनी जान बचाएं वही छोटा नर हाथी गुरुवार के पूरे दिन क्योटार एवं रोहिलाकछार के जंगल में गुरुवार को विश्राम करने बाद देर रात रोहिलाकछार गांव में लाला यादव के खेत में लगे गेहूं की फसल को खाता,लोटता रहा है जो शुक्रवार की सुबह फिर से रोहिलाकछार एवं क्योटार के बीच स्थित जंगल के नाला के पास विश्राम कर रहा है,करंट के कारण एक हाथी की मौत से वनविभाग के साथ जिला प्रशासन घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को सतर्कता बरतते हुए हाथियों पर निगरानी के साथ ग्रामीणों को समझाए जाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here