जियावन पुलिस ने 2 गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार,दोनों के कब्जे से 250-250 ग्राम कुल 500 ग्राम गांजा हुआ बरामद।।कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
161

सिंगरौली(kundeshwartimes)– पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सख्त कार्यवाही करने के लिये जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गयें हैं। उसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी जियावन राजेन्द्र प्रसाद पाठक के नेतृत्व में जियावन पुलिस ने जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि ग्राम झुरही का भगवानदास बैस ग्राम खड़ौरा तरफ से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जोगनी तरफ से जाने वाला है। इसी प्रकार ग्राम खम्हरिया खुर्द का रघुवीर यादव कर्थुआ तरफ से अवैध मादक पदार्थ लेकर जाने वाला है। दोनो सूचनाओं की तस्दीक पुलिस थाना जियावन द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक किया गया जो ग्राम जोगनी में भगवानदास बैस पिता ललन प्रसाद बैस निवासी झुरही एवं ग्राम खम्हरिया में रघुवीर यादव पिता इन्द्रभान यादव निवासी खम्हरिया खुर्द को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया। पुलिस के द्वारा दोनो आरोपियों से 5000-5000 रू.कीमती के 250-250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। जिसके बाद दोनो आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध कमांक 47/2024, 48/2024 धारा 8/20-बी, एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम

उक्त दोनो कार्यवाहियों में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाठक की पुलिस टीम से उपनिरीक्षक लालमणि साकेत,उपनिरीक्षक वाई.एल.वर्मा, सहायक उप निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक मोहनलाल प्रजापति, महिला प्रधान आरक्षक सविता सिंह, आरक्षक बृजेन्द्र सिंह, आरक्षक अमित कुमार, प्रधान आरक्षक रामसुन्दर विश्वकर्मा की अहम भूमिका रही।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here