पचीस हजार की रिश्वत लेते जनपद पंचायत बटियागढ़ के उपयत्री को EOW की टीम ने रगे हाथों गिरफ्तार,नाली निर्माण के मूल्यांकन में 90 हजार की मागी गई थी रिश्वत।। कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
788

25 हजार की पहली किश्त जनपद कार्यालय में दी गई

दमोह जिले की जनपद पंचायत बटियागढ़ मे आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ सागर एव जबलपुर की सयुक्त कार्यवाही पच्चीस हजार की रिश्वत लेते दमोह जिले बटियागढ जनपद पंचायत में पदस्थ उपयत्री सीताराम कोरी रगे हाथो गिरफ्तार किया है ग्राम पंचायत केथोरा में नाली निर्माण के मूल्यांकन की एवज में 90 हजार की रिश्वत मागी गई थी जिसकी पहली किश्त जनपद कार्यालय में पच्चीस हजार आज दी गई थी जिसे EOW की टीम ने रगे हाथो ग्रिफ्तार किया जानकारी में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ सागर निरीक्षक। श्रीमती उमा नवल आर्य ने बताया जनपद बटियागढ़ में पदस्त उपयत्री सीताराम कोरी को केथोरा ग्राम पंचायत में नाली निर्माण के मूल्यांकन की एवज में 90 हजार की रिश्वत मागी गई थी जिसकी आज पहली क़िस्त 25 हजार जनपद कार्यालय में आवेदक द्वारा दी गई थी उपयत्री को रुपयो के साथ रगे हाथो ग्रिफ्तार किया गया टीम में एस एस धामी निरीक्षक ई ओ डब्ल् जबलपुर, सजय वेदियां निरीक्षक। ई ओ डब्ल् सागर,श्रीमती प्रेरणा पांडे निरीक्षक ई ओ डब्ल् जबलपुर,श्रीमती सोनल पाडे उप निरीक्षक सागर,कु रोशनी सोनी,सूबेदार सागर, अतुल पंथी ए एस आई सागर,बृजेंद सिंह राजपूत,प्रधान आरक्षक,अफसर अली प्रधान आरक्षक,आशीष मिश्रा,प्रधान आरक्षक,शेख नदीम आरक्षक जबलपुर एव साक्षी जनो की उपस्थित में कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here