पुलिस ने दो अवैध शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।। कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
177

सिंगरौली(कुंडेश्वरटाइम्स)-अगोमोनिवा निवार्चन-2024 को दृष्टिगत रखा गया और नोमिक चुनाव शांति पूर्ण उद्घोषणा जिला पुलिस गायक राजकुमारौली द्वारा अवैध अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले लोगों को धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के प्रमुख पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, राहुल कुमार संयम एस. डी.ओ. (पी.) देवसर के निर्देशन एवं मुख्यालय प्रभारी सराय ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी निवास में दिनांक 28.03.2024 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम करघी के प्रेमलाल साहू पिता स्व. रामकरण साहू काफी मात्रा में शराब भंडार भारतीय पेट्रोल पंप के पीछे खड़ा है। सूचना की तस्दीक के पुलिस कार्यालय निवास इंडियन पेट्रोल पंप के पीछे चला गया जहां एक व्यक्ति दो प्लास्टिक का ज्रिकेन खड़ा दिखाई दिया, जिसने मकान पर कब्जा कर लिया तो प्रेमलाल साहू पिता स्व. रामकरण साहू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम करघी के व्यवसाय से 60 किलो ग्राम अवैध यूक्रेन की शराब पी गया। इसी प्रकार दिनांक 28.03.2024 को पुलिस थाने में मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम पुरैल का रामकेश बियार अपने घर के ओसारी में अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहा है। सूचना की तस्दीक कार्रवाई पुलिस स्टेशन बरका रामकेश बयार के घर जहां पर रामकेश बयार पिता मित्रलाल बयार उम्र 28 वर्ष सा. पुरैल थाना कार्यालय, बरका थाना सराय के व्यवसाय से 54 लीटर देशी मैदान की शराब पाई गई, जिसे बाद में मान्यता प्राप्त पुलिस ने पृथक्करण-2 धारा 34(2) के तहत लाइसेंस अधिनियम की धारा 34(2) के तहत पेश किया।
उक्त अभिलेख में उप निरीक्षक बालेन्दर त्यागी, प्रधान संरक्षक 513 माधव प्रताप सिंह, संरक्षक 505 फतेबहादुर सिंह, रक्षक 79 प्रभात दुबे, रक्षक 642 नीरज सिंह मठ निवास, उप निरीक्षक बालेन्द्र त्यागी 513 माधव प्रताप सिंह, रक्षक 505 फतेबहादुर सिंह, रक्षक लोकेन्द्र सिंह मठ बरका थाना सराय का नौकर योगदान दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here