सिद्धेश्वर बालाजी धाम सगमा में अखंड राम धुन संर्कीतन का भव्य आयोजन 6 जनवरी से 07 जनवरी मंगलवार को दिव्य दरबार के साथ होगा परसाद वितरण का आयोजन

0
225

सगमा (कुंडेश्वर टाइम्स) मध्य प्रदेश के सतना जिले अंतर्गत सतना से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर सगमा रेलवे स्टेशन पर स्थित प्राचीन श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम सगमा में प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को आयोजित होने वाली अखंड राम धुन संर्कीतन का आयोजन 6 जनवरी 2025 को प्रारंभ होगी एवं रामधुन संर्कीतन का समापन 7 जनवरी मंगलवार को होगा इस दौरान मंगलवार को ही श्री सिद्धेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित आदर्श कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य लोक मंगल दरबार का आयोजन किया जाएगा जो परंपरा अनुसार प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को लगता है इस तरह 7 जनवरी को भी दिव्य दरबार आयोजित होगा जिसमें दूर-दूर से आए हुए भक्त जनों के अर्जी पर सुनवाई करते हुए बालाजी सरकार के निर्देश पर पर्चा बनाकर के उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा दिव्य दरबार के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।

निरंतर बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम सगमा में सब कुछ पारदर्शिता के आधार पर होने वाले कार्यप्रणाली को देखते हुए एवं लोगों की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान होने पर देश के कोने-कोने से पीड़ित भक्त जन यहां पहुंच रहे हैं और अपनी समस्याओं का समाधान श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम सरकार के चरणों में अर्जी लगाकर प्राप्त कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारत देश के प्रत्येक राज्य से लोग यहां आ रहे हैं। इतना ही नहीं विदेशों में भी श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम की लोकप्रियता पहुंच रही है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं से कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई शुल्क इत्यादि नहीं ली जाती है और लोगों की अर्जी बालाजी सरकार के निर्देश पर स्वीकार होते ही सिद्धेश्वर धाम पीठाधीश्वर गुरुदेव आदर्श कृष्ण शास्त्री द्वारा पर्चा बनाकर के जटिल सी जटिल समस्याओं का समाधान चरित्र रूप से किया जाता है इसके अलावा भी जिन लोगों के पर्चा नहीं बन पाते हैं उन सभी से गुरुदेव क्रमशः दरबार के बाद एक-एक करके मुलाकात करते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं और यथा उचित समाधान भी बताते हैं यही कारण है कि लोग कम समय में श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम सगमा अपने आप में एक ख्यातिल्ट स्थान बन चुका है और लोग पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ यह आते हैं और अपनी अर्जी सिद्धेश्वर बालाजी धाम सरकार के चरणों में लगाते हैं और उसका शीघ्र ही समाधान उन्हें प्राप्त होता है भक्तों की सर्वाधिक भीड़ मंगलवार को देखने को मिलती है बताया जाता है कि सिद्धेश्वर बालाजी धाम पहुंचने मात्र से और वहां अर्जी लगाने एवं धाम की परिक्रमा करने मात्र से लोगों की समस्याओं का समाधान होने लगता है और जैसे-जैसे ही लोग वहां पहुंचकर के धाम की परिक्रमा करते जाते हैं उनकी समस्याएं सिद्धेश्वर बालाजी धाम सरकार की कृपा से समाप्त होती हैं और लोगों को जटिल से जटिल समस्याओं से मुक्ति प्राप्त होती है।

प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को आयोजित होती है श्रीराम धुन संर्कीतन

श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम सगमा मेंप्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को 24 घंटे की अखंड राम धुन संर्कीतन का आयोजन किया जाता है उसी क्रम में जनवरी 2025 के पहले सोमवार 6 जनवरी को अखंड श्रीराम धुन संर्कीतन का शुभारंभ किया जाएगा एवं 7 जनवरी मंगलवार को यह रामधुन संर्कीतन समाप्त होगी सिद्धेश्वर बालाजी धाम सरकार के लोकमंगल दिव्य दरबार के बाद प्रसाद वितरण होगा। इस संबंध में सिद्धेश्वर बालाजी धाम सरकार के समस्त सेवा धारी ने आम जनमानस से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपने कल्याण हेतु और समाज के कल्याण हेतु लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here