तेज रफ्तार के कारण घटना का कारण बना
हनुमना (कुंडेश्वर टाइम्स) इन दोनों प्रदेश भर में सड़क दुर्घटना का इजाफा तेजी से हो रहा है जहां बात की जाए तेज रफ्तार का कारण बन रहा है सड़क दुर्घटना का वहीं मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना थाना अंतर्गत पिपराही तरफ से आ रहे हाईवे ट्रेलर तेज रफ्तार से कचनार गांव के पास मोटरसाइकिल से सवार होकर जा रहे लोगों को टक्कर मार दिया। मिली जानकारी के अनुसार दरमियानी रात 11:30 में सड़क दुर्घटना बताई गई है मेरी जानकारी के अनुसार
धनंजय सिंह पिता पिता बृजेंद्र सिंह एवं रिषी सिंह पिता प्रदीप सिंह निवासी बन्ना जवाहर के बताए गए हैं के बताए गए हैं वही धनंजय सिंह की घटनास्थल में मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार रिषी सिंह उपचार के लिए रीवा में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है हालत गंभीर बताई गई है।