विशाल शाकाहारी वाहन रैली संदेश यात्रा निकाली गई,झाबुआ से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो माणक लाल जैन की रिर्पोट

0
954

वाहन रैली के माध्यम से गांव गांव जाकर शाकाहारी बनने का दिया संदेश

झाबुआ- जिले में इन दिनों विश्व विख्यात संत बाबा जय गुरुदेवजी महाराज के द्वारा चलाई गई शाकाहारी मुहिम के अंतर्गत जय गुरुदेव संगत जिला झाबुआ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंगार की अगुवाई में विशाल वाहन रैली पेटलावद तहसील के विभिन्न गांवों एवं शहरों में निकाली गई। रैली में वाहन रैली के माध्यम से समस्त ग्रामीणों को संदेश दिया कि “बाबाजी का कहना है-शाकाहारी रहना है”,”तन-मन को करता खराब-अंडा,मछली,मांस शराब”। साथ ही मानव जाति को हमेशा शाकाहारी रहने का संदेश दे रहे है। साथ ही ग्रामीणों को बता रहे है कि यदि घातक बीमारियों से बचना है तो शाकाहार अपनाओ ओर अपने जीवन तन मन के साथ वातावरण भी शुद्ध बनाओ।नही तो चीन जैसे देश मे जो कोरोना वायरस फेल चुका है वहा हाहा कार मच रहा है ऐसी स्थिति यहां नही बने इस हेतु आप शुद्ध शाकाहारी बने।

अपील की

इस वाहन रैली के माध्यम से समस्त धर्म प्रेमियों एवं समाज जनों को आपस मे मिलजुल कर एवं एकजुट होकर रहने की बात करते हुए विभिन्न उपायो के माध्यम से शाकाहारी अभियान को सफल बनाने में कंधा से कंधा मिलाकर आगे आये व असाध्य व घातक बीमारियों को आने से पहले रास्ते बंद करवाएं।जैसी अपील करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस विशाल रैली में जय गुरुदेव संगत रतलाम के अध्यक्ष गुड्डू भाई टांका व गुरू भाई सूरत लाल डामर व अन्य गुरूभतो ने भाग लिया।साथ ही झाबुआ जिलाउपाध्यक्ष बंशीलाल सिंगाड,लालू गामड़, रामचंद्र सोलंकी,नानूराम परमार,प्रभुलाल डिंडोर,पपू सिंगाड,कैलाश भूरिया,डूंगरचंद लछेटा,रमेश सिंगाड आदि ने रैली में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर उक्त वाहन रैली को सफल बनाया।

माणक लाल जैन,ब्यूरो झाबुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here