बुंदेलखंड में कोऑपरेटिव बैंक पन्ना के पूर्व अध्यक्ष संजय नगायच निकालेंगे जागरूकता रैलियां,ब्यूरो जयराम पाठक की विशेष रिर्पोट

0
621

जनता में देंगे एकता का संदेश, देश के लिए जीवन समर्पित

भोपाल – बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, कोऑपरेटिव बैंक पन्ना के पूर्व अध्यक्ष संजय नगायच ने कहा कि देश के लिए जीवन समर्पित है, जनता में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर तरह तरह की भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं। इस अधिनियम के अनुसार अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू, सिख ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है। लेकिन कुछ तत्व भ्रम फैलाकर इसको मुस्लिमों के खिलाफ बता रहे हैं जबकि यह बिल कहीं से किसी भी तरह से भारत में रहने वाले मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं, ना ही उनकी नागरिकता के संबंध में कोई निर्णय करता है। इस अधिनियम के बारे लोगों को सही जानकारी देने के लिए भाजपा के कद्दावर नेता, कोऑपरेटिव बैंक पन्ना के पूर्व अध्यक्ष संजय नगायच द्वारा आगामी दिनों में जागरुकता रैली बुंदेलखंड क्षेत्र में निकाली जाएगी। विरोधियों की साजिश होगी नाकाम, इस रैली के बारे में कोऑपरेटिव बैंक पन्ना के पूर्व अध्यक्ष संजय नगायच ने कहा कि यह रैली पूरी तरह से गैर राजनैतिक होगी। इसमें बड़ी संख्या में सभी समुदायों के लोग हिस्सा लेंगे। साथ ही कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में नागरिक मार्च किया जा रहा है जिससे लोगों के मन के भरम भी दूर हो और भारत की जो यह तस्वीर पूरी दुनिया में जा रही है जिस में बसे तोड़ते लोग गाड़ियां जलाते लोग यह संदेश दे रहे हैं कि भारत में इसका विरोध हो रहा है, जबकि यह हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है ऐसे असामाजिक तत्वों के द्वारा यह तस्वीर पेश की जा रही है l इस तस्वीर का दूसरा रुख भी हो और दुनिया को यह समझ में आए किए आंदोलन जो हो रहे हैं यह भ्रम फैलाने के लिए है और विपक्षी दलों कांग्रेस और अन्य दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए इस तरीके के आंदोलन करवा रहे हैं l इसके समर्थन में रैली सिद्ध करेगी कि भारत का एक बहुत बड़ा वर्ग इस बिल के साथ है

जयराम पाठक, ब्यूरो अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here