.कटरा-त्योथर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पचांयत कटरा मे इन दिनो पेयजल सकंट बढ़ता जा रहा है,नल-जल व्यवस्था पूर्ण रुप से ठप्प हो गई है,बाबा आदम के जमाने की डली पाइप लाइन जगह जगह टूटने और जाम होने के कारण नल-जल सप्लाई विगत कई महीने से बन्द है, उगलियो पर गिने जाने वाले हैण्डपंप और निजी बोर के सहारे लोगो के गले तक पहुॅच रहा है पानी, लेकिन यह सब ज्यादा दिन तक चलने वाला नही है,गर्मियो के दिन आने वाले है,गर्मी आते ही कटरा के ज्यादातर हैण्डपंम्प और निजी बोर पानी उगलना बन्द कर देते है,ऐसे मे एक मात्र पेयजल समस्या का समाधान कटरा की नल-जल सप्लाई ही रहती है,जो पूर्ण रुप से बन्द है, कटरा की नल-जल सप्लाई को सुचारु रुप से चलाने के लिए सरंपच कटरा श्री मती उर्मिला सोनी ने त्योथर से लेकर रीवा तक सभी सम्बधित अधिकारियो तक कागज दौड़ाया,लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी कटरा के पेयजल समस्या के समाधान हेतु कोई कदम नही उठाया,विगत दिनो सहकारिता सम्मेलन मे रीवा पधारे जनसर्म्प्क मंत्री पी0सी0 शर्मा जी को भी श्री मती सोनी के पति पूर्व सरंपच श्री वशिष्ट सोनी जी ने ज्ञापन देकर पाइप लाइन बदलने का अनुरोध किया था,बावजूद उसके भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई,गौरतलब हैं कि कटरा बाजार पहाड़ पर बसा है,जहॉ का जलस्तर गर्मी के दिनो मे बहुत नीचे चला जाता है,जिसके चलते ज्यादातर कुएॅ और हैण्डपम्प सूख जाते है,यदि गर्मी आने के पहले कटरा नल-जल सप्लाई की पाईप की लाइने नही बदली गई।तो गर्मी के दिनो मे भीषण पेयजल सकंट खड़ा हो जायेगा । सम्बधित विभाग एवं जिला प्रशासन का ध्यान कटरा मे भीषण पेयजल सकंट की ओर आकृश्ट है।
Home *ब्रेकिंग न्यूज* कटरा मे पेयजल सकंट गहराया नल-जल व्यवस्था ठप्प,कुंण्डेश्वर टाइम्स प्रबंध सम्पादक शिवरतन...