रीवा। पुलिस अधीक्षक रीवा आबिद खान के निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी परिवीक्षा उप पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह जादौन ने कार्यवाही कर मोटरसाइकिल से लूट एवं चैन स्नैचिंग करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया है पकड़े गए आरोपी में राहुल वर्मा पिता भोला वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी पीके स्कूल के पीछे उरहट रीवा दूसरे आरोपी विपिन भूरतीया पिता विद्याभूषण भूर्तियां उम्र 20 वर्ष निवासी चंदई थाना सोहागी रीवा तथा तीसरे आरोपी घनश्याम तिवारी पिता बृज मोहन तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी अमोखर थाना मऊगंज बताए गए हैं।
बताया गया है कि 19 मार्च को रायपुर कर्चुलियान थाना में दो महिलाओं ने रिपोर्ट लिखाई की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल में आकर लूट की है जिनकी रिपोर्ट रायपुर कर्चुलियान थाना में अपराध क्रमांक 104/ 20 20 एवं 107 / 20 20 धारा 392 की कार्रवाई की कायमी की जा कर मामले को विवेचना में लिया गया इसी बीच 25 मार्च 20 को पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान चोरगड़ी स्कूल के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति दो मोटरसाइकिल में घूमते हुए देखे गए जिन्हें संदेह के दायरे पर पुलिस ने घेराबंदी की और इस बीच आरोपी भागने का प्रयास किए किंतु पुलिस रायपुर कर्चुलियान की सक्रियता के कारण वे पकड़ में आ गए तीनों व्यक्तियों के द्वारा 19 मार्च 20 की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है वहीं पर एक माह के अंदर 8 से 10 घटना को भी स्वीकारा गया है पकड़े गए आरोपियों से दो मोटरसाइकिल 2 पर्स 4 मोबाइल दस्तावेज जब्ती में लिया गया है।
इस कार्रवाई में रायपुर कर्चुलियान थाना के जिन कर्मचारियों की भूमिका रही है उसमें थाना प्रभारी परि उप पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह जादौन उपनिरीक्षक मनीषा उपाध्याय सहायक उपनिरीक्षक दीपेंद्र सिंह परिहार सहायक उपनिरीक्षक बीएल वर्मा प्रधान आरक्षक 28 देवेंद्र मिश्रा प्रधान आरक्षक 472 हीरा लाल वर्मा प्रधान आरक्षक 937 अभय राज सिंह आरक्षक 639 रामनिवास आरक्षक 565 शशीकांत आरक्षक 686 कौशलेंद्र सिंह आरक्षक 560 विजय यादव आरक्षक 1131 अजय मौर्य आरक्षक 128 रामायण तिवारी आरक्षक 1043 लव कुश सिंह एवं क्राइम ब्रांच रीवा का दल मौजूद रहा है ।