गैस एजेंसी संचालक गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को निर्धारित दर पर होम डिलेव्हरी सुनिश्चित करें-कलेक्टर तरूण राठी,दमोह से कुंण्डेश्वर टाइम्स शिटी ब्यूरो उपेन्द्र प्यासी की रिर्पोट

0
1357

कोरोना वायरस (कोविड-19) से रोग फैलने की रोकथाम की दृष्टि से जिले में लॉकडाउन किया गया है । ऐसी स्थिति में कलेक्टर तरूण राठी ने जिले के समस्त गैस एजेंसी संचालक को निर्देशित किया है कि वे अपने गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को निर्धारित दर पर होम डिलेव्हरी सुनिश्चित करें।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि आवश्यकता के अनुसार अपने घरों में रहकर ऑनलाईन गैस रिफिल की बुकिंग करें ताकि संबंधित गैस एजेंसी संचालक संबंधित के पते पर होम डिलेव्हरी कर सके। यदि किसी उपभोक्ता को कोई गैस रिफिल प्राप्त करने में कोई समस्या हो रही हो तो गैस कनेक्शन से संबंधित गैस एजेंसी के दूरभाष नंबर पर संपर्क किया जा सकता है ।

उन्होंने बताया जिले में संचालित गैस एजेंसियों के दूरभाष नंबर यथा दमोह गैस एजेंसी दमोह दूरभाष नं.-07812-222700, गुप्ता गैस एजेंसी दमोह 9300498895, पटेरिया गैस एजेंसी दमोह 7898612616, श्री इंडेन गैस एजेंसी दमोह 8120949368, न्यू यादव गैस एजेंसी अभाना 7000427647, महादेव गैस एजेंसी बांदकपुर 9752916102, महाकाल गैस एजेंसी पथरिया 9993085058, बिदौलिया ग्रामीण गैस वितरक नरसिंहगढ 9425096616, पटेल गैस एजेंसी हटा 9425068915, अन्नया गैस एजेंसी मढ़ियादो, गनेश गैस एजेंसी पटेरा 9584030578, सौरव गैस एजेंसी कुम्हारी 9685448373, श्री राम राजा गैस एजेंसी बटियागढ 9584599682, श्री सिद्धेश्वर गैस एजेंसी जबेरा 9425454961, सन्मति गैस एजेंसी नोहटा 9907853015, राधे गैस एजेंसी भजिया 9174418924, प्रियंका गैस एजेंसी तेन्दूखेड़ा 9893240241 तथा सर्रा इंडेन गैस एजेंसीं सर्रा मोबाईल नं. पर 9691134978 संपर्क स्थापित किया जा सकेगा। गैस एजेंसी के दूरभाष नंबर के अतिरिक्त खाद्य शाखा के कंट्रोल रूम के मोबाईल नंबर 8770548994 पर भी संपर्क किया जा सकता है ।

उपेंद्र प्यासी, शिटी ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here