दमोह फतेहपुर चौकी प्रभारी की अनूठी पहल, दिव्यांगो व बुजुर्ग जनो के घर घर जाकर अनाज,व सब्जी बितरण कर हांथ जोड़ कर घर से न निकलने की अपील की, दमोह से ब्यूरो मोहन पटेल की रिर्पोट

0
1014

सभी दिव्यांगो व बुजुर्ग जनो से हाथ जोड़कर अपील की है कि सभी घर में रहे सुरक्षित रहें पुलिस आपकी सेवा के लिए तत्पर है

मगरोन थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौकी प्रभारी एस. वी. मिश्रा व पुलिस स्टाफ व जन सहयोग से की दिव्यांगो व बुजुर्ग जनों की मदद
दमोह, मगरोन थाना के चौकी फतेहपुर व खैरीरामदास में असहाय गरीब दिव्यांगो को चौकी प्रभारी एस बी मिश्रा ने पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर दिव्यांग व बुजुर्ग लोगो के घर घर जाकर अनाज, चांवल, दाल, सब्जी बितरण की गई जिससे लोगो को भूखा न रहने पडे और किसी भी प्रकार की समस्या न हो व लाक डाउन में लोग घर पर ही रह सके जिसको देखते हुए गांव के लोगो को घर घर जाकर अनाज, चावल, दाल, सब्जी के पैकेट दिये गये वही फतेहपुर चौकी प्रभारी एस बी मिश्रा हाथ जोड़कर के लोगो को जागरूक करते हुये कहा घर पर रहिये सुरक्षित रहिए आपको जो भी परेशानी हो हम सब आपकी सहायता हर सम्भव करेगे आप सुरक्षित तो आपका परिवार सुरक्षित शासन प्रशासन आपकी मदद के लिए हर संभव सहयोग करेगा व पुलिस भी आपका हर सम्भव मदद के लिए तैयार हैं फतेहपुर चौकी प्रभारी एस बी मिश्रा, आरक्षक नवल डाबर, आरक्षक प्रशांत साहू के साथ पुलिस स्टाफ की मौजूदगी रही वही दिव्यांगो ने व बुजुर्ग लोगों ने पुलिस द्वारा किये जा रहे जन सहयोग की प्रशंसा की साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की हे ईश्वर हमारे दमोह जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा रात दिन ड्यूटी कर हमारी सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मी व डाक्टर स्वास्थ्य विभाग पर कृपा बनाए रखना सभी स्वस्थ रहने की कामना की गई

मोहन पटेल, ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here