अमानगंज क्षेत्र मे लाकडाउन मे जनता की लापरवाही, पंचायतों में भी अवस्था का आलम,अमानगंज से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट

0
1286

अमानगंज (कुंण्डेश्वर टाइम्स) अमानगंज के कई क्षेत्रों में लॉक डाउन का नहीं दिख रहा कोई भी असर यहां पर देखा जाए तो गांव और देहातों में लोग काफी संख्या में एकत्रित बैठे हुए आते हैं नजर जब यदि ऐसा होता रहा तो लॉग डॉउन दिखेगा बिल्कुल बेअसर ऐसा ही ना जरा श्री पंचायत एवं बलगहा पंचायत में देखने को मिला जब हमारी टीम संवाद न्यूज़ ने गांव और देहातों का दौरा किया तब इन गांवों में काफी संख्या में लोग एकत्रित नजर आए और जो दिल्ली गुड़गांव सूरत हरियाणा पंजाब इन राज्यों से लोग पलायन करके अपने क्षेत्र एवं गांव में आए लोगों की व्यवस्था पंचायत स्तर पर की गई थी लेकिन जब श्री पंचायत में जाकर के देखा तो उन्होंने बताया कि हम 11 लोग यहां रुके हैं लेकिन वहां सिर्फ तीन ही महिलाएं देखने को मिली और उन्हीं महिलाओं ने बताया कि कुछ लोग हमारे यहां श्री गांव में रात में आ कर के अपने घरों में रह रहे हैं उनको पंचायत स्तर पर नहीं रखा गया इन सब बातों का हाल जानने के लिए श्री पंचायत के सरपंच से बात करने के लिए जब उनके पास गए तो मौके से नदारद दिखे सरपंच वही साफ सफाई की बात की जाए तो श्री पंचायत में कई जगह गंदगी भी बहुत नजर आई जैसे कि आए दिन जनपद पंचायत गुनौर की श्री पंचायत पहले से ही भ्रष्टाचार के सुर्ख़ियों में बनी रहती है इन पंचायतों के अलावा ऐसी बहुत सी पंचायतें हैं यहां पर रात के समय में लोग आकर के घरों में रह रहे हैं यदि ऐसे में इन लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो गांव देहातों में भी बीमारी फैलने में ज्यादा वक्त नहीं लग सकता आए दिन देखा जाए तो शाम होते ही कई गांव में नसेडियो का लगता है जमावड़ा

सरबेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स अमानगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here