नगर पालिका परिषद झाबुआ करेगी नगर में जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था,झाबुआ से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो माणकलाल जैन की रिपोर्ट

0
1107

नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष समस्त पार्षद गणों ने विचार विमर्श कर लिया निर्णय

झाबुआ (कुंण्डेश्वर टाइम्स) नगरपालिका परिषद् झाबुआ ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए नगर के गरीबों के हितार्थ कार्य को अंजाम देने का बीड़ा उठाया है उल्लेखनीय है कि 19 दिन के लाक डाउन में अब शहर के गरीबों और जरूरतमंदो के भोजन की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा दिनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र में फिलहाल छोटे स्तर पर भोजन व्यवस्था की जाएग गेहूं चावल खाद्य विभाग की ओर से एवं दाल तेल मसाला सब्जी वह अन्य वस्तुएं नगरपालिका के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों और परिषद् के समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा आवश्यक एवं पूर्ण सहयोग प्रदान कर किया जाएगा। व नगर पालिका मिशन मैनेजर अनीशा राज सिंह द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से भोजन बनाया जाएगा इसमें सोशल डिस्टेंस एवं हर समय सेने ट्राईज का भी उपयोग किया जाएगा
इस अवसर पर लॉक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों कर्मचारियों अपने विचार विमर्श कर निर्णय लिया जिनमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनु डोडियार उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी डोडिया र मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल एस डोडिया लेखापाल पंकज गौड़ सब इंजीनियर अजय गणावा पार्षद गण पपिस पानेरी, साबिर फिटवेल, अजय सोनी, रशीद कुरेशी, बबलू कटारा, नरेंद्र संघवी, मालू डोडियार, जीतू पंचाल विवेक मेडा, जवान सिंह गुंडिया, जाकिर कुरेशी नरेंद्र राठौ रिया दीपू डोडिया र एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here