लाकडाउन मे शोसल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुऐ चालू हुई फसल खरीदी,कृषि अधिकारी जी.आर .चौहान ने दी जानकारी, थांंदला से माणकलाल जैन के साथ मनीष वाघेला की रिर्पोट

0
752

थांदला – प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने खासकर किसानो की रवी फसल पकने से 15अप्रेल से उपार्जन खरीदी केंद्र पर जीन किसानो का पंजीयन होकर 2 दिन पहले एस एम एस से उनकी उपज को बेचने हेतु मात्र 6 किसान को आज से बुलाया जा रहा है जिसमे 3 को सुबह 3 को शाम को बुलाया जाऐगा व भुगतान उनके खाते मे हाथों-हाथ होगा यह बात कृषि अधिकारी जी आर चौहान व तहसील दार ललिता गडारीया ने बताई केन्द्र पर सौशल डिस्टेंसटींग का पालन के अलावा पानी की व्यवस्था की गई है इसी तरह खाद्य अधिकारी सुरेश तोमर ने बताया की केन्द्र पर खरीदी चालु हो चुकी हे और थांदला मे विपणन सहकारी संस्था व आदीम जाती सेवा सहकारी संस्था नोगावा नदी पर किसान अपनी उपज बेच सकते है जीला ब्यूरो माणकलाल जैन के पुछने पर खाद्य अधिकारी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अप्रेल मई 2 महीने का अपने अपनी खाद्य 5 किलो चावल निशुल्क दिया जाऐगा जीसका कोटा आने पर हितग्राही जो पात्रता रखते है उन्हे दिया जाऐगा केंद्र सरकार ने व प्रदेश सरकार ने लाकडाऊन के देखते किसानो के लिए सहायता राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धावस्था विकलांग सहायता राशि भी कही 2 महीने तक बेको से डाली जा रही है कुछ दिन पुर्व कुछ विभिन्न योजनाओ के लाभार्थी ने काकनवानी हरी नगर क्षैत्र मे अधिक्रत क्रियसको सेन्टर से लोगो का रूपया थैथम आदि जगह राशी नही है कहकर उनके खाते से क्रियोसको सेन्टर के रूपये निकाल लेने की खबर आ रही थी इस बाबत छापरी के जैमाल भाबर बी सी संचालक का कहना हे ऐसा हमारे इधर नही हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here