रीवा 22 अप्रैल 2020. अपर कलेक्टर इला तिवारी ने जिले के गेंहू खरीदी केन्द्र खौर के प्रशासक वीरेन्द्र सिंह एवं नोडल अधिकारी बीएल तिवारी को पदीय कत्र्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गेंहू खरीदी केन्द्र खौर में बिना गुणवत्ता परीक्षण किये हुए सीधे किसान की बोरी से शासकीय बारदाने में गेंहू पलटी करने को शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति के विपरीत मानते हुए प्रशासक वीरेन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार गेंहू खरीदी केन्द्र खौर के नोडल अधिकारी बीएल तिवारी (ग्रा.कृ.वि. अधिकारी) द्वारा भी बिना गुणवत्ता के गेंहू के शासकीय बारदाने में पलटी करने को एफएक्यू गुणवत्ता पर निगरानी में दोषी पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश अपर कलेक्टर द्वारा जारी किये गये हैं।
गेंहू खरीदी केन्द्र खौर के प्रशासक व नोडल अधिकारी को अपर कलेक्टर इला तिवारी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
रीवा से सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिर्पोट